लखनऊ : सचिवालय में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी विशाल सैनी आत्महत्या मामले में एडीसीपी प्राची सिंह को क्लीन चिट मिली गई है. पुलिस कमिश्नरेट ने प्राची सिंह को क्लीन चिट दे दिया है.
दरअसल, पुलिस के अनुसार मृतक विशाल सैनी स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार हुआ था. मृतक के पास से आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई थी. अनैतिक देह व्यापार की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेजा गया था. वहीं आत्महत्या करने से पहले अपने लिखे सुसाइड नोट में विशाल ने आईपीएस प्राची सिंह पर आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
ये था मामला-
राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, रैदास मंदिर के पास रेलवे क्रासिंग से एक युवक ने पहले पुलिस कंट्रोल रूम पर खुद के सुसाइस करने की सूचना दी. लेकिन पुलिस इस सूचना पर जब तक पहुंचती तब तक उस युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की ये सनसनीखेज घटना को देखकर क्रासिंग पर खड़े राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी देर में मौके पर तीन थानों की पुलिस के साथ जीआरपी भी पहुंच गई. इस घटना को लेकर एक घंटे तक तो पुलिस सीमा विवाद में भी उलझी रही. लेकिन हैरानी की बात ये है कि संविदाकर्मी ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें अपनी आत्महत्या के लिए आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन इस घटना के बाद से पुलिस विभाग से लेकर इलाके में सनसनी है.
ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, रैदास मंदिर के पास आज दोपहर 1:00 बजे क्रासिंग बंद थी. जहां पर लोग क्रासिंग खुलने का इंतिजार कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दिया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. इस बात की सूचना पर जब तक मौके पर पुलिस को भेजा गया तब तक देर हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से मिले आइडेंटी कार्ड से उसकी शिनाख्त विशाल सैनी नामक रूप में हुई. दूसरी तरफ 25 वर्षीय बेटे के मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सुसाइड नोट में आईपीएस प्राची सिंह को बताया जिम्मेदार
सुसाइड नोट में लिखा है.. 'मैं विशाल सैनी पुत्र श्री अर्जुन सैनी अपने पूरे होशों हवास में आत्महत्या कर रहा हूं. जिसकी जिम्मेदार प्राची सिंह आईपीएस हैं. जिन्होंने मेरा कैरियर खराब कर दिया है. जिसकी वजह से समाज में मैं नजरें उठा कर नहीं चल पा रहा हूं. मुझे घुटन सी हो रही है. मेरे परिवार से मैं नजर नहीं मिला पा रहा हूं. प्राची सिंह (आईपीएस 2017 बैच) इनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. जिससे यह निर्दोष लोगों को जेल न भेजे. अपने पद का गलत इस्तेमाल ना करें. अपने प्रमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा ना दें. मैं बेकसूर था मुझे सेक्स रैकेट में प्राची सिंह ने फसाया है. मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना. एलआईसी से जो पैसा मिले उसे अपने मकान के लिए उपयोग करना आपका लाडला विशाल सैनी.
मामले में आईपीएस प्राची सिंह ने ये कहा-
इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह का कहना है अभी हाल ही के दिनों में इंदिरा नगर और गाजीपुर इलाके में मसाज स्पापार्लर पर छापेमारी की गई थी. जिसमें पुलिस ने रंगे हाथ लोगों को पकड़ा था. जिसके बाद ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिस व्यक्ति ने आज सुसाइड किया है उसका नाम भी फर्द में पड़ा हुआ है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी. जो निर्दोष हैं उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. जिनको रंगे हाथ पकड़ा गया था केवल उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
इसे भी पढे़ं- मलबे में मिली पुरानी तिजोरी, खजाने की अफवाह पर उमड़ी भीड़
अभी हाल ही में युवक को मिली थी सचिवालय में नौकरी
हसनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा की मानें तो मृतक की पहचान विशाल सैनी (25) पुत्र अर्जुन सैनी चांदगंज अलीगंज निवासी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की बात कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस भेजी गई थी. लेकिन जब तक पुलिस पहुंची युवक आत्महत्या कर कर चुका था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अभी जल्द ही सचिवालय में नौकरी पाया था. लेकिन किस बात से परेशान रहता था यह किसी को नहीं मालूम है. उन्होंने कहा फिलहाल इस मामले पर आगे की कार्रवाई जीआरपी पुलिस द्वारा की जा रही है.