लखनऊः राजधानी में इन दिनों बड़े अपराध पर पुलिस की लगाम लगी है, लेकिन अब नए तरह के अपराध की घटनाएं पुलिस को परेशान करने लगी है. ऐसा ही एक मामला गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज हुआ है. इसमें एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह हकीकत है.
एक साल पहले हुई थी शादी
1 साल पहले छोटा भरवारा के रहने वाले विनय पांडे ने हुसैनगंज की रहने वाली अनीता से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद ही पत्नी मायके रहने लगी. वहीं पति के द्वारा दिए गहने और रुपये भी ठिकाने लगाने लगी. पत्नी की इन हरकतों से जब विनय को शक हुआ तो उसने उसका पीछा करना शुरू किया. पता चला कि पत्नी की एक शादी पहले ही हो चुकी है. जिससे उसे एक बच्चा भी है. लुटेरी दुल्हन का यह रूप देखकर पति भी हैरान है, लेकिन उसे अपना मुकदमा लिखाने के लिए भी अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े.
मुकदमा दर्ज कराने के लिए करना पड़ा ट्वीट
पीड़ित पति विनय पांडे अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से न्याय मांगने के लिए भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी. उसने जिले में बड़े से बड़े अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. यहां तक की ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. अंत में उसने मुख्यमंत्री, डीजीपी से लेकर कई और अधिकारियों को ट्वीट किया. वहीं अब गोमती नगर विस्तार थाने में लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.