लखनऊ: प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों के बाद भी रोडवेज बस के चालक सबक नहीं ले रहे हैं. ऐसी ही लापरवाही का वीडियो अवध डिपो के जनरथ बस ड्राइवर का सामने आया है. वायरल वीडियो में बस चालन क्लच से अपना पैर हटा कर आराम से डैशबोर्ड पर पैर रखकर 80 की स्पीड से रोड पर बस दौड़ा रहा है. यात्री उसे रोक भी रहे हैं लेकिन ड्राइवर पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा. वहीं ड्राइवर की इस लापरवाही का वीडियो देखने के बाद अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.
जनरथ बस ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो वायरल. मामला 25 फरवरी का है. अवध डिपो की जनरथ बस यूपी 33 एटी 58 55 का ड्राइवर आलमबाग बस अड्डे से सुबह 7:30 बजे चित्रकूट धाम कर्वी के लिए निकला. रास्ते में तेजी से बस भगाते हुए ड्राइवर ने क्लच से अपना पैर उठा कर आराम से डैशबोर्ड पर रख लिया. यह देखकर यात्री परेशान होकर ड्राइवर से बस धीरे चलाने की गुजारिश करने लगे, लेकिन ड्राइवर ने किसी की एक भी न सुनी वह अपनी ही धुन में बस दौड़ाता रहा. इसी दौरान बस की पहली सीट पर बैठे एक यात्री ने ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो रोडवेज अधिकारियों के संज्ञान में आया हड़कंप मच गया.वहीं इस पूरे मामले पर एआरएम अवध डिपो गोपाल दयाल का कहना है कि, वायरल वीडियो की रिपोर्ट एसएसआई से मंगा ली गई है. जांच कर ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जहां तक सवाल है 90 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ाने की तो सभी बसों में स्पीड लिमिटिंग डिवाइस लगी है ऐसे में 80 से ऊपर बस नहीं दौड़ सकती है. सभी बसों की 31 पॉइंट पर जांच होती है. इस बस को भी डिपो से बाहर 13 पॉइंट्स की जांच करने के बाद ही निकाला गया था. सभी ड्राइवर कंडक्टर को समय-समय पर बसों की सेफ ड्राइविंग के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है. बावजूद इसके इस तरह की लापरवाही माफी के लायक नहीं है.
इसे भी पढ़ें-अंकित शर्मा के परिजनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो, कहा- बेटे को मिले शहीद का दर्जा