- विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी
बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी के घर बम फेंके जाने की घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है. विधायक के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने तीन आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया. जिनके पास से कट्टे और बम बरामद हुआ. - तौकते तूफान का असर, उत्तर प्रदेश में कई जगह हो सकती है बारिश
तौकते तूफान की वजह से राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे. दिन भर हल्की बूंदे भी होती रही, जिससे सोमवार को मौसम सुहावना बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. - शराब तस्करों ने दारोगा और सिपाहियों को पीटा, वीडियो वायरल
अलीगढ़ में पुलिस कर्मियों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शराब के तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. - हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों और कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज सहित 5 जिलों में एसपीजीआई जैसी सुविधाओं वाले अस्पताल 4 महीने में तैयार करने के निर्देश दिए हैं. - सड़क निर्माण में 3 हजार करोड़ रुपए की धनराशि होगी खर्च: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के रखरखाव, नवीनीकरण और चौड़ीकरण पर विशेष रूप से फोकस किए जाने की आवश्यकता पर है. उन्होंने ये भी कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, शहरों, कस्बों में बाईपास बनाने की कार्य योजना बनाई जाए. - हनुमान चालीसा से भागेगा कोरोना, सवा पांच लाख पाठ का संकल्प
वाराणसी में कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए काशी प्रांत के लोगों ने सवा 5 लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ का जप कर संकट मोचक श्री हनुमान से मानव समाज की रक्षा हेतु प्रार्थना करने का संकल्प लिया है. - विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पर रोकथाम लगाने के लिए हाल ही में प्रदेश की योगी सरकार ने पांच दिनों के लिए टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाया था. इसका उल्लेख विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में भी किया है. रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़ों से सरकार के दावे हकीकत से ठीक उलट पाए गए हैं. - तीन निजी अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज, मरीजों से अधिक पैसा वसूलने का है आरोप
राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के परिजनों से अधिक पैसा वसूलने वाले तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जिला कोविड प्रभारी डॉ. रोशन जैकब ने तीनों अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. - हर हालत में नदियों में शव प्रवाहित करने पर लगाई जाए रोक: एडीजी लॉ एंड आर्डर
एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को गंगा या अन्य नदियों में शव प्रवाहित करने को लेकर निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि हर हालत में नदियों में शव को प्रवाहित करने पर रोक लगाई जाए.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी...तौकते तूफान का असर, उत्तर प्रदेश में कई जगह हो सकती है बारिश...शराब तस्करों ने दारोगा और सिपाहियों को पीटा, वीडियो वायरल...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर फेंका गया बम, पकड़े गए 3 आरोपी
बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी के घर बम फेंके जाने की घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है. विधायक के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने तीन आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया. जिनके पास से कट्टे और बम बरामद हुआ. - तौकते तूफान का असर, उत्तर प्रदेश में कई जगह हो सकती है बारिश
तौकते तूफान की वजह से राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे. दिन भर हल्की बूंदे भी होती रही, जिससे सोमवार को मौसम सुहावना बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. बारिश के साथ साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. - शराब तस्करों ने दारोगा और सिपाहियों को पीटा, वीडियो वायरल
अलीगढ़ में पुलिस कर्मियों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शराब के तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. - हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गांवों और कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. हाईकोर्ट ने प्रयागराज सहित 5 जिलों में एसपीजीआई जैसी सुविधाओं वाले अस्पताल 4 महीने में तैयार करने के निर्देश दिए हैं. - सड़क निर्माण में 3 हजार करोड़ रुपए की धनराशि होगी खर्च: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के रखरखाव, नवीनीकरण और चौड़ीकरण पर विशेष रूप से फोकस किए जाने की आवश्यकता पर है. उन्होंने ये भी कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, शहरों, कस्बों में बाईपास बनाने की कार्य योजना बनाई जाए. - हनुमान चालीसा से भागेगा कोरोना, सवा पांच लाख पाठ का संकल्प
वाराणसी में कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए काशी प्रांत के लोगों ने सवा 5 लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ का जप कर संकट मोचक श्री हनुमान से मानव समाज की रक्षा हेतु प्रार्थना करने का संकल्प लिया है. - विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पर रोकथाम लगाने के लिए हाल ही में प्रदेश की योगी सरकार ने पांच दिनों के लिए टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाया था. इसका उल्लेख विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में भी किया है. रिपोर्ट में प्रकाशित आंकड़ों से सरकार के दावे हकीकत से ठीक उलट पाए गए हैं. - तीन निजी अस्पतालों के खिलाफ FIR दर्ज, मरीजों से अधिक पैसा वसूलने का है आरोप
राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों के परिजनों से अधिक पैसा वसूलने वाले तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जिला कोविड प्रभारी डॉ. रोशन जैकब ने तीनों अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. - हर हालत में नदियों में शव प्रवाहित करने पर लगाई जाए रोक: एडीजी लॉ एंड आर्डर
एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को गंगा या अन्य नदियों में शव प्रवाहित करने को लेकर निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि हर हालत में नदियों में शव को प्रवाहित करने पर रोक लगाई जाए.