ETV Bharat / state

यूपी एसटीएफ ने बीते साल 885 अपराधी किये गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

एसटीएफ ने संगठित अपराधियों, माफियाओं, अपराधी गिरोहों और साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी की जीरो टालरेंस की नीति के तहत एसटीएफ ने पिछले साल 885 अपराधी गिरफ्तार किये हैं.

etv bharat
यूपी एसटीएफ ने बीते साल 885 अपराधी किये गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:02 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बीते साल 885 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें साइबर क्रिमिनल 9 और 587 गैंगस्टर क्रिमिनल भी हैं. एसटीएफ ने इस बीच पांच बड़े अपराधियों का एनकाउंटर भी किया है.

वहीं जालसाजी के खेल का भी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है. जहां 14 फर्जी शिक्षकों के साथ 167 सॉल्वर और गैंग सरगना गिरफ्तार किए गए हैं.

बोर्ड के दौरान 5 गिरोह के 40 अभियुक्त भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं. वहीं आईपीएल की सट्टेबाजी में 8 सट्टेबाज गिरफ्तार कर 41 लाख की रकम इन सट्टेबाजों से बरामद की गई. जाली नोटों का कारोबार करने वाले 14 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आए इन नोट तस्करों से 400000 से अधिक के जाली नोट बरामद किए हैं.

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बीते साल 885 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें साइबर क्रिमिनल 9 और 587 गैंगस्टर क्रिमिनल भी हैं. एसटीएफ ने इस बीच पांच बड़े अपराधियों का एनकाउंटर भी किया है.

वहीं जालसाजी के खेल का भी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है. जहां 14 फर्जी शिक्षकों के साथ 167 सॉल्वर और गैंग सरगना गिरफ्तार किए गए हैं.

बोर्ड के दौरान 5 गिरोह के 40 अभियुक्त भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं. वहीं आईपीएल की सट्टेबाजी में 8 सट्टेबाज गिरफ्तार कर 41 लाख की रकम इन सट्टेबाजों से बरामद की गई. जाली नोटों का कारोबार करने वाले 14 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आए इन नोट तस्करों से 400000 से अधिक के जाली नोट बरामद किए हैं.

Intro:ब्रेकिंग

लखनऊ।

एंकर

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वीते साल में
885 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये इन में साइबर क्रिमिनल 9 और 587 गैंगस्टर क्रिमिनल भी गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ ने इस बीच पांच बड़े अपराधियों को एनकाउंटर भी किया है। वही जालसाजी के खेल का भी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है। जहां 14 फर्जी शिक्षकों के साथ 167 सॉल्वर और गैंग सरगना गिरफ्तार किए गए हैं। बोर्ड के दौरान 5 गरोह के 40 अभियुक्त भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किए वहीं आईपीएल की सट्टेबाजी में 8 सट्टेबाज गिरफ्तार कर 41 लाख की रकम इन सट्टेबाजों से बरामद की गई , वही जाली नोटों का कारोबार करने वाले 14 तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।और मौके पर गिरफ्त में आए इन नोटों के तस्करों से 400000 से अधिक की जाली नोट बरामद की गई।


Body:नोट

खबर से संबंधित पूरा पैकेज बाद में दे दूंगा फिलहाल इसे तब तक ब्रेक करा दीजियेगा



Conclusion:
सम्बददाता सतेंद्र शर्मा 819386402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.