लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बीते साल 885 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें साइबर क्रिमिनल 9 और 587 गैंगस्टर क्रिमिनल भी हैं. एसटीएफ ने इस बीच पांच बड़े अपराधियों का एनकाउंटर भी किया है.
वहीं जालसाजी के खेल का भी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है. जहां 14 फर्जी शिक्षकों के साथ 167 सॉल्वर और गैंग सरगना गिरफ्तार किए गए हैं.
बोर्ड के दौरान 5 गिरोह के 40 अभियुक्त भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं. वहीं आईपीएल की सट्टेबाजी में 8 सट्टेबाज गिरफ्तार कर 41 लाख की रकम इन सट्टेबाजों से बरामद की गई. जाली नोटों का कारोबार करने वाले 14 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आए इन नोट तस्करों से 400000 से अधिक के जाली नोट बरामद किए हैं.