लखनऊ: सरकारी कार्यालयों में अफसरों-कर्मचारियों के समय से उपस्थित ना होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सख्त दिशानिर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों समेत सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करें. अनुपस्थित मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए.
चीफ सेक्रेट्री दुर्गाशंकर मिश्र ने अफसरों को दिए गए निर्देश में कहा कि कार्यालयों के निरीक्षण के समय उपस्थिति के साथ-साथ साफ-सफाई पत्रावलियों के निस्तारण सहित तमाम अन्य बिंदुओं को देखा जाए. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से निरीक्षण करने की बात कही.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन के अफसरों को खासकर चीफ सेक्रेट्रीज दुर्गाशंकर मिश्रा को शासन के कामकाज में पारदर्शिता और जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने के दिशा निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों को भी 100 दिन के कामकाज का टास्क पिछले दिनों सौंपा था और पूरी कार्ययोजना बनाकर जनता की सेवा करने के दिशा निर्देश दिए हैं. वह सरकारी कार्यालयों में कामकाज व्यवस्थित और पारदर्शिता के साथ करने और अफसरों की समय उपस्थिति चेक करने को लेकर बीजेपी के स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप