लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग (Chief Election Commissioner Election Commission of India) को पत्र लिखकर अफसरों द्वारा सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पक्ष में चुनाव को प्रभावित करने को लेकर शिकायत की है. सपा ने इस पर रोक लगाने और सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने की मांग की है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि 'सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अन्य जगहों पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए लैपटॉप, टैबलेट बांटा जा रहा है. उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य-निर्वाचन 2022 तथा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है. इसमें लखनऊ जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी सत्ताधारी दल भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं.'
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि 'लखनऊ के जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत सिंह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रहे हैं. वे उनके विरूद्ध कार्यवाही की धमकी भी दे रहे है जिससे पंचायत प्रतिनिधि भयभीत है.'पत्र के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव की दृष्टि से जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने और भाजपा द्वारा लैपटॉप, टेबलेट वितरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.