ETV Bharat / state

बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, खबर में देखें सभी उम्मीदवारों के नाम..

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें 55 सीटों में से 51 के नामों को सार्वजनिक किया है. बाकी सीटो पर मंथन अभी जारी है. 51 में से 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

etv bharat
बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 5:25 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को दूसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें 55 सीटों में से 51 के नामों को सार्वजनिक किया है. बाकी सीटो पर मंथन अभी जारी है. वहीं पार्टी को सत्ता में लाने के लिए नए नारे 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' का ऐलान किया गया है. गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर पहली लिस्ट जारी की थी. पहले चरण की 58 सीटों के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो रहा है. ऐसे में दूसरे चरण के भी 51 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण के चुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 55 सीटों पर अभी कुल 51 नाम फाइनल किए हैं. इसमें 23 मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बसपा की यह रणनीति सपा के लिए घातक हो सकती है.

बता दें बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरी लिस्ट में घोषित 51 उम्मीदवारों में 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. वहीं घोषित प्रत्याशियों में बेहट विधानसभा से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा सहारनपुर सामान्य/एससी से अजब सिंह, देवबंद से राजेंद्र चौधरी, रामपुर मनिहारान से रविंद्र कुमार, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नटखट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा, चांदपुर से डॉक्टर शकील, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां और ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली शामिल हैं.

इसके साथ ही मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू, बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफा तुल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौवा से अब्दुल मुस्तफा, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन, मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर, धनोरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से शादाब खान, अमरोहा से नावैद अयाज, हसनपुर से श्री राम, बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन, बिल्सी से ममता शाक्य बदायूं से राजेश कुमार सिंह उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें- ओवैसी, बाबू सिंह कुशवाहा व मेश्राम का हुआ गठबंधन, आज होगा ऐलान!

शेखपुर से मुस्लिम खान दातागंज से रचित गुप्ता, बहेड़ी से आसे राम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट सामान्य/एससी से अनिल कुमार, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनुरोध सिंह, तिलहर से फैजान अली, पुवायां से उदय वीर सिंह और शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र को टिकट मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को दूसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें 55 सीटों में से 51 के नामों को सार्वजनिक किया है. बाकी सीटो पर मंथन अभी जारी है. वहीं पार्टी को सत्ता में लाने के लिए नए नारे 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' का ऐलान किया गया है. गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर पहली लिस्ट जारी की थी. पहले चरण की 58 सीटों के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो रहा है. ऐसे में दूसरे चरण के भी 51 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरे चरण के चुनाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 55 सीटों पर अभी कुल 51 नाम फाइनल किए हैं. इसमें 23 मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बसपा की यह रणनीति सपा के लिए घातक हो सकती है.

बता दें बसपा प्रमुख मायावती ने दूसरी लिस्ट में घोषित 51 उम्मीदवारों में 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. वहीं घोषित प्रत्याशियों में बेहट विधानसभा से रईस मलिक, नकुड़ से साहिल खान, सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा सहारनपुर सामान्य/एससी से अजब सिंह, देवबंद से राजेंद्र चौधरी, रामपुर मनिहारान से रविंद्र कुमार, गंगोह से नोमान मसूद, नजीबाबाद से शाहनवाज आलम, नगीना से बृजपाल सिंह, बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद, नटखट से प्रिया सिंह, बिजनौर से रुचि वीरा, चांदपुर से डॉक्टर शकील, नूरपुर से हाजी जियाउद्दीन, कांठ से आफाक अली खां और ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली शामिल हैं.

इसके साथ ही मुरादाबाद देहात से अखिल चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन, कुंदरकी से हाजी चांद बाबू, बिलारी से अनिल कुमार चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह, असमोली से रफा तुल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी, चमरौवा से अब्दुल मुस्तफा, बिलासपुर से रामअवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन, मिलक से सुरेंद्र सिंह सागर, धनोरा से हरपाल सिंह, नौगांव सादात से शादाब खान, अमरोहा से नावैद अयाज, हसनपुर से श्री राम, बिसौली से जयपाल सिंह, सहसवान से हाजी विट्टन, बिल्सी से ममता शाक्य बदायूं से राजेश कुमार सिंह उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें- ओवैसी, बाबू सिंह कुशवाहा व मेश्राम का हुआ गठबंधन, आज होगा ऐलान!

शेखपुर से मुस्लिम खान दातागंज से रचित गुप्ता, बहेड़ी से आसे राम गंगवार, मीरगंज से कुंवर भानु प्रताप सिंह, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट सामान्य/एससी से अनिल कुमार, आंवला से लक्ष्मण प्रसाद, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनुरोध सिंह, तिलहर से फैजान अली, पुवायां से उदय वीर सिंह और शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र को टिकट मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 22, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.