ETV Bharat / state

ट्रक ने डाले को मारी टक्कर, दो घायल

लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात पीरनगर गांव के पास एक ट्रक ने हाफ डाले को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डाले का चालक तथा क्लीनर जख्मी हो गए.

maal police station
maal police station
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:31 AM IST

लखनऊ: राजधानी के माल थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात पीरनगर गांव के पास एक ट्रक ने हाफ डाले को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से डाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में डाले का चालक तथा क्लीनर जख्मी हो गए. उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया.

बीते मंगलवार रात साढ़े 10 बजे क्षेत्र के माल इटौंजा मार्ग पर पीर नगर गांव के पास बनी एक पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक हाफ डाला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे डाला यूपी 32 सी जेड 8531 चकनाचूर हो गया. डाला में बैठे चालक राजू तथा क्लीनर रिंकू घायल हो गए. जिनका प्राथमिक इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया. वहीं हादसे का के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. काकोरी थाना क्षेत्र निवासी डाला मालिक मदरू ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है.

इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पीड़ित डाला मालिक द्वारा मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उधर बाद से के बाद लोगों ने पुलिस से वाहनों की ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने की मांग की है.

लखनऊ: राजधानी के माल थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात पीरनगर गांव के पास एक ट्रक ने हाफ डाले को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से डाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में डाले का चालक तथा क्लीनर जख्मी हो गए. उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया.

बीते मंगलवार रात साढ़े 10 बजे क्षेत्र के माल इटौंजा मार्ग पर पीर नगर गांव के पास बनी एक पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक हाफ डाला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे डाला यूपी 32 सी जेड 8531 चकनाचूर हो गया. डाला में बैठे चालक राजू तथा क्लीनर रिंकू घायल हो गए. जिनका प्राथमिक इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया. वहीं हादसे का के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला. काकोरी थाना क्षेत्र निवासी डाला मालिक मदरू ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है.

इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पीड़ित डाला मालिक द्वारा मिली है जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उधर बाद से के बाद लोगों ने पुलिस से वाहनों की ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.