ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि

यूपी के राजधानी लखनऊ में बीकेटी के डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल की महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएमएस डॉ वीके सिंह ने बताया महिला डॉक्टर और दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीन दिनों तक डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल बंद रहेगा.

महिला डॉक्टर समेत तीन में कोरोना की पुष्टि
महिला डॉक्टर समेत तीन में कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:31 AM IST

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल की एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले इसी अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों को पुष्प देकर उनका उत्साहवर्धन करने विधायक अविनाश त्रिवेदी समेत कई लोग पहुंचे थे. यहां पहले से भर्ती कोरोना के 19 मरीजों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

महिला डॉक्टर को पुष्प देते विधायक.
महिला डॉक्टर को पुष्प देते विधायक.

कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिये प्रदेश सरकार ने डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल में लेवल वन का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस अस्पताल में जमातियों और उनके संपर्क में आए कोरोना संक्रमित 63 मरीजों का उपचार किया गया. इसमें से अभी 19 यहां भर्ती हैं. 15 मई को अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ की जांच की गई थी. जिसमें से एक महिला डाक्टर और दो महिला कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.

raw thumbnail
raw thumbnail

इसे भी पढ़ें-सरकार के लिए वो मजदूर, हमारे लिए परिवार के सदस्य: यूपी कांग्रेस महासचिव

सीएमएस डॉ वीके सिंह ने बताया महिला डाक्टर और दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यहां पहले से भर्ती 19 मरीजों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है. तीन दिनों तक डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल बंद रहेगा.

महिला डॉक्टर समेत तीन में कोरोना की पुष्टि

एक दिन पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को पुष्प देकर बख्शी का तालाब के भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी उत्सहवर्धन करने गए थे‌. इस दौरान वहां कई पत्रकार भी मौजूद थे. अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा सभी लोगों की जांच कराना जरूरी है.

लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल की एक महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है. एक दिन पहले इसी अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों को पुष्प देकर उनका उत्साहवर्धन करने विधायक अविनाश त्रिवेदी समेत कई लोग पहुंचे थे. यहां पहले से भर्ती कोरोना के 19 मरीजों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

महिला डॉक्टर को पुष्प देते विधायक.
महिला डॉक्टर को पुष्प देते विधायक.

कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिये प्रदेश सरकार ने डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल में लेवल वन का आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस अस्पताल में जमातियों और उनके संपर्क में आए कोरोना संक्रमित 63 मरीजों का उपचार किया गया. इसमें से अभी 19 यहां भर्ती हैं. 15 मई को अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ की जांच की गई थी. जिसमें से एक महिला डाक्टर और दो महिला कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.

raw thumbnail
raw thumbnail

इसे भी पढ़ें-सरकार के लिए वो मजदूर, हमारे लिए परिवार के सदस्य: यूपी कांग्रेस महासचिव

सीएमएस डॉ वीके सिंह ने बताया महिला डाक्टर और दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यहां पहले से भर्ती 19 मरीजों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है. तीन दिनों तक डॉ. राम सागर मिश्र अस्पताल बंद रहेगा.

महिला डॉक्टर समेत तीन में कोरोना की पुष्टि

एक दिन पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को पुष्प देकर बख्शी का तालाब के भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी उत्सहवर्धन करने गए थे‌. इस दौरान वहां कई पत्रकार भी मौजूद थे. अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा सभी लोगों की जांच कराना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.