लखनऊ: थाना ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे अभियुक्त सुफियान को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को भूहर फूल के आगे साइडिंग सीमेंट वाले रोड के पास से शाम करीब 4 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के पास से एक तमंचा 12 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्त ठाकुरगंज सहित चार थानों में गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- लूट की घटनाओं में वांछित चल रहा था सुफियान, ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- आरोपी पर गंभीर धाराओं में ठाकुरगंज सहित चार थानों में मुकदमा दर्ज है.
प्रदेश सरकार के आदेश पर राजधानी लखनऊ में पुलिस मिशन क्लीन अभियान के तहत अपराधियों पर तेजी से लगाम कसने की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना ठाकुरगंज पुलिस ने टीम गठित कर लूटपाट जैसी घटनाओं में वांछित चल रहा अभियुक्त सुफियान पुत्र स्वर्गीय फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त सुफियान वजीर बाग बड़ी मस्जिद थाना सहादतगंज लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिस के अमुसार, अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 411, 413 414, 467, 471, 312 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह अभियुक्त बीते दिनों लूट की घटनाओं में थाना तालकटोरा जेल जा चुका है. वहीं एक बार फिर लूट की घटनाओं को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, जिसको लेकर मुखबिर की सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
राजकुमार, ठाकुरगंज थाना प्रभारी