ETV Bharat / state

जूते के ब्रांड को लेकर राजनीति शुरू, इस जाति को फंसाने का आरोप

यूपी में जूतों को लेकर एक बार सियासत फिर से गरमा गई है. दरअसल 'ठाकुर' ब्रांड का जूता बेचने के कारण बुलन्दशहर पुलिस ने नासिर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने मुख्यमंत्री पर निशान साधा है.

योगी पर साधा निशाना
योगी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:25 PM IST

लखनऊ: 'ठाकुर' ब्रांड का जूता बेचने के कारण बुलन्दशहर पुलिस ने नासिर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई है. पार्टी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में शाहनवाज आलम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किए हैं.


मुख्यमंत्री को इस ब्रांड से क्यों है दिक्कत
शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि योगी ने पुलिस को अब अपराधियों पर नजर रखने के बजाय लोगों के जूते के ब्रांड पर नजर रखने की जिम्मेदारी दे दी है. उन्होंने कहा कि योगी को अगर ठाकुर ब्रांड जूते से इतनी दिक्कत है तो, उन्हें इन जूतों को बनाने वाली कम्पनी के मालिकों को पकड़ना चाहिए न कि ठेला लगाकर इन्हें बेचने वाले गरीब आदमी को. उन्होंने कहा कि ऐसा तो हो नहीं सकता कि सिर्फ नासिर नाम के व्यक्ति ही इस ब्रांड के जूते बेचते होंगे. जगह-जगह बहुत सारे लोग इन जूतों को बेचते और पहनते होंगे. इसके बाद भी पुलिस ने सिर्फ नासिर को ही जेल भेजा. योगी सरकार को सचमुच ठाकुर ब्रांड जूतों से दिक्कत है तो उन्हें पुलिस को अब लोगों के जूते का ब्रांड चेक करने में लगा देना चाहिए.


जवाब दें मुख्यमंत्री योगी
कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी को ठाकुर ब्रांड जूता बेचने वाले मुसलमानों को पकड़ने के बजाय ये बताना चाहिए कि संत कबीर नगर के भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक राकेश बघेल को किस ब्रांड के जूते से पीटा था.


लखनऊ: 'ठाकुर' ब्रांड का जूता बेचने के कारण बुलन्दशहर पुलिस ने नासिर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई है. पार्टी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में शाहनवाज आलम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किए हैं.


मुख्यमंत्री को इस ब्रांड से क्यों है दिक्कत
शाहनवाज आलम ने जारी बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि योगी ने पुलिस को अब अपराधियों पर नजर रखने के बजाय लोगों के जूते के ब्रांड पर नजर रखने की जिम्मेदारी दे दी है. उन्होंने कहा कि योगी को अगर ठाकुर ब्रांड जूते से इतनी दिक्कत है तो, उन्हें इन जूतों को बनाने वाली कम्पनी के मालिकों को पकड़ना चाहिए न कि ठेला लगाकर इन्हें बेचने वाले गरीब आदमी को. उन्होंने कहा कि ऐसा तो हो नहीं सकता कि सिर्फ नासिर नाम के व्यक्ति ही इस ब्रांड के जूते बेचते होंगे. जगह-जगह बहुत सारे लोग इन जूतों को बेचते और पहनते होंगे. इसके बाद भी पुलिस ने सिर्फ नासिर को ही जेल भेजा. योगी सरकार को सचमुच ठाकुर ब्रांड जूतों से दिक्कत है तो उन्हें पुलिस को अब लोगों के जूते का ब्रांड चेक करने में लगा देना चाहिए.


जवाब दें मुख्यमंत्री योगी
कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी को ठाकुर ब्रांड जूता बेचने वाले मुसलमानों को पकड़ने के बजाय ये बताना चाहिए कि संत कबीर नगर के भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक राकेश बघेल को किस ब्रांड के जूते से पीटा था.


Last Updated : Jan 6, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.