ललितपुरः मामला मड़ावरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय धौलपुरा का है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर आरोप है कि सवाल नहीं हल कर पाने पर शिक्षक ने बच्चों की बेरहमी से मारपीट कर दी. शिक्षक ने बच्चों के पैर में 40-40 डंडे मारे हैं. जिससे बच्चों के पैरों में सूजन आ गई. साथ ही शिक्षक पर आरोप है कि पैसे के बल पर गांव में दबंग भेजकर बच्चों के अभिभावकों को शिकायत करने से रोक दिया है. इस मामले में BSA ने जांच के बाद दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है.
विद्यालय में तैनात शिक्षक पर आरोप है कि सवालों के सही जवाब न देने पर 4 बच्चों की बेरहमी से मारपीट की गई. जिससे बच्चों के पैरों में सूजन आ गई. सभी बच्चों ने अपने घर जाकर अभिभावकों को बताया. इसके बाद अभिभावक आक्रोशित हो गए और गांव के एक व्यक्ति को लेकर शिक्षक की शिकायत करने के लिए थाने जा रहे थे. तभी रास्ते में शिक्षक ने दबंगों को भेजकर अभिभावकों को शिकायत करने से रोका दिया और जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें- त्रिनिदाद में जिंदगी और मौत से लड़ रहीं जूली, लवगुरू का मदद से इंकार
पीड़ित छात्रा ने बताया कि सवाल नहीं कर पाए, तो पुष्पेंद्र सर ने मारा. वहीं छात्रा की मां का कहना है कि सवाल नहीं हल कर पाए तो पुष्पेंद्र सर ने मारा है और बच्ची के पैर में सूजन है. वहीं शिकायतकर्ता अरविंद ने बताया कि बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई, तो मास्टर ने पैसे के दम पर गांव के दबंगों को बुलाया और हमें शिकायत करने से रोका दिया. बच्चों के माता-पिता को भी पैसे देकर धमकाया जा रहा है. मतलब किसी भी तरीके से थाने नहीं पहुंचने देने चाहते हैं. बच्चों ने बताया कि 40-40 डंडे मारे हैं.
प्राथमिक विद्यालय धौलपुरा में पुष्पेंद्र सोनी नाम के अध्यापक हैं. बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस वालों ने भी जाकर बच्चों से बात की और उनको थाने बुलाया. मेरे स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है. एक खंड शिक्षा अधिकारी नामित कर रहा हूं. वो विधिवत इसकी जांच करेंगे और जो दोषी है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
महाराज स्वामी,बेसिक शिक्षा अधिकारी