लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने के बाद उम्मीद जाहिर की है कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जो बहुमत मिला था, इस बार उससे भी ज्यादा प्रचंड बहुमत मिलेगा. सभी विपक्षी पार्टियों पर भारतीय जनता पार्टी भारी पड़ेगी. आशियाना स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मंत्री स्वाति सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
- उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने राजधानी लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.
- सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इस बार हम प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.
- लोक कल्याण और जमीनी स्तर पर काम करने वालों को किसी से डर भय नहीं होता है.
- ठगबंधन देखता रह जाएगा और फिर से कमल खिलेगा.
कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के 'नफरत हारेगी-मोहब्बत जीतेगी' के सवाल पर चुटकी लेते हुए मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम बिल्कुल सही कह रहे हैं कि नफरत हारेगी, क्योंकि वह लोग नफरत करते हैं. पीएम मोदी ने तो इस देश की जनता से और एक-एक व्यक्ति से प्यार किया, इसीलिए लोग अपने वोट से अपना समर्थन देकर सरकार को प्यार वापस कर रहे हैं.