ETV Bharat / state

छात्र 15 दिसंबर तक हॉस्टल के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावास के लिए छात्र 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, विदेशी छात्रों को निवेदिता हॉस्टल में रखा जाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय.
लखनऊ विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:04 PM IST

लखनऊ: विश्वविद्यालय के लॉ और इंजीनियरिंग के नए छात्र हॉस्टल के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों को आवंटित करने की प्रक्रिया अब तेज की जाएगी. 21 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह छात्रावास इंजीनियरिंग और लॉ के नए इच्छुक विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

15 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

15 दिसंबर तक विद्यार्थियों को हॉस्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय की डीन ने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के ट्विटर पेज के जरिए से यह जानकारी दी है. इसमें विद्यार्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय वेबसाइट के लिंक luhostel.in.register.php पर क्लिक करके फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके बाद 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कमरे का आवंटन किया जाएगा.


विदेशी छात्रों के लिए अलग छात्रावास
मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को यह कमरे आवंटित किए जाएंगे. इस प्रक्रिया के लिए किसी भी विद्यार्थी को फिलहाल लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आने की आवश्यकता नहीं होगी. वह जहां हैं वहां से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, विदेशी विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब छात्रों को बलरामपुर हॉस्टल की जगह आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि यहां कमरे ज्यादा है, जबकि विदेशी छात्र निवेदिता हॉस्टल में रहेंगे.

लखनऊ: विश्वविद्यालय के लॉ और इंजीनियरिंग के नए छात्र हॉस्टल के लिए 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रावासों को आवंटित करने की प्रक्रिया अब तेज की जाएगी. 21 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह छात्रावास इंजीनियरिंग और लॉ के नए इच्छुक विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

15 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

15 दिसंबर तक विद्यार्थियों को हॉस्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय की डीन ने स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के ट्विटर पेज के जरिए से यह जानकारी दी है. इसमें विद्यार्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय वेबसाइट के लिंक luhostel.in.register.php पर क्लिक करके फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके बाद 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कमरे का आवंटन किया जाएगा.


विदेशी छात्रों के लिए अलग छात्रावास
मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को यह कमरे आवंटित किए जाएंगे. इस प्रक्रिया के लिए किसी भी विद्यार्थी को फिलहाल लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आने की आवश्यकता नहीं होगी. वह जहां हैं वहां से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, विदेशी विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब छात्रों को बलरामपुर हॉस्टल की जगह आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि यहां कमरे ज्यादा है, जबकि विदेशी छात्र निवेदिता हॉस्टल में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.