ETV Bharat / state

महिला सशक्तिकरण की तरफ SBI ने बढ़ाया कदम

महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्टेट बैंक ने अनूठा प्रयास शुरू किया है. भारतीय स्टेट बैंक युवा महिला कर्मचारियों को बैंक के काम के माहौल में सुचारू रूप से भावनात्मक और व्यवसायी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कई महिला बैंक अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

महिला सशक्तिकरण
महिला सशक्तिकरण
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:53 PM IST

लखनऊः महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ही नहीं बल्कि बैंक भी प्रयास कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवा में भारतीय स्टेट बैंक ने भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को सखी की उपाधि प्रदान की है. यह महिला अधिकारी अब बैंक सखी के नाम से जानी जाएंगी.

'हमारी सखी.'
'हमारी सखी.'

महिला अधिकारियों का सम्मान
भारतीय स्टेट बैंक के लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने शुक्रवार को इस साल बैंकिंग सेवा में शामिल हुईं महिला अधिकारियों को सम्मानित किया. प्रदेश में बैंकिंग सेक्टर में महिला कर्मियों की 25 फीसदी के अनुपात के मुकाबले अभी काफी कम संख्या में महिला कर्मचारी मौजूद हैं, लेकिन इस दिशा में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है.

16 फीसदी पहुंच चुकी है संख्या
बैंकिंग सेक्टर में महिलाओं की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. पुरुष कर्मियों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अब उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक में 16 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि 25 फीसदी का लक्ष्य है. आज भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा तारावाली कोठी प्रांगण में इस साल भर्ती हुई महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मी मौजूद थीं. इन महिला अधिकारियों को बैंक सखी की उपाधि दी गई.

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक युवा महिला कर्मचारियों को बैंक के काम के माहौल में सुचारू रूप से भावनात्मक और व्यवसायी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. महिला ऑफिसर्स को सखी की उपाधि देकर उनके आत्मविश्वास को मजबूत बनाए जाने की दिशा में कार्य किया गया है.

लखनऊः महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ही नहीं बल्कि बैंक भी प्रयास कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवा में भारतीय स्टेट बैंक ने भर्ती होने वाली महिला अधिकारियों को सखी की उपाधि प्रदान की है. यह महिला अधिकारी अब बैंक सखी के नाम से जानी जाएंगी.

'हमारी सखी.'
'हमारी सखी.'

महिला अधिकारियों का सम्मान
भारतीय स्टेट बैंक के लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने शुक्रवार को इस साल बैंकिंग सेवा में शामिल हुईं महिला अधिकारियों को सम्मानित किया. प्रदेश में बैंकिंग सेक्टर में महिला कर्मियों की 25 फीसदी के अनुपात के मुकाबले अभी काफी कम संख्या में महिला कर्मचारी मौजूद हैं, लेकिन इस दिशा में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अच्छा प्रयास किया जा रहा है.

16 फीसदी पहुंच चुकी है संख्या
बैंकिंग सेक्टर में महिलाओं की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. पुरुष कर्मियों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अब उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक में 16 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि 25 फीसदी का लक्ष्य है. आज भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा तारावाली कोठी प्रांगण में इस साल भर्ती हुई महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मी मौजूद थीं. इन महिला अधिकारियों को बैंक सखी की उपाधि दी गई.

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक युवा महिला कर्मचारियों को बैंक के काम के माहौल में सुचारू रूप से भावनात्मक और व्यवसायी सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है. महिला ऑफिसर्स को सखी की उपाधि देकर उनके आत्मविश्वास को मजबूत बनाए जाने की दिशा में कार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.