नई दिल्ली: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 700 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 33,860 हो गई है. जिसमें 30,530 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका वहीं 3,327 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है. 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है.
24 घंटे में 700 नए संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि बीते 1 महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो संक्रमितओं की संख्या घटी है. गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से काफी बेहतर है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दे रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 147 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.
इसे भी पढे़ं- गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 24 घंटे में 497 नए मरीज, 2 की मौत