लखनऊः राजधानी के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 16 जनवरी को 18वां दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. जिसमें प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण के देहांत के बाद उनकी स्मृति में उनके नाम का मेडल दिया जायेगा. ये मेडल अनुसूचित जाति की छात्रा रितु वर्मा को दिया जायेगा.
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम
एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में 18वां दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को होना है. समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल 65 मेधावियों को मेडल और करीब 55,271 स्टूडेंट्स को उपाधि और करीब 75 पीएचडी स्टूडेंट को भी उपाधि प्रदान करेंगी. इसके साथ ही इस साल से दीक्षांत में सभी विधाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाली अनुसूचित जाति की छात्रा को श्रीमती कमल रानी वरुण स्मृति मेडल से सम्मानित किया जाएगा. ये मेडल इस वर्ष रितु वर्मा को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये मेडल पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की स्मृति में दिया जा रहा है. बतौर मुख्य अतिथि हिमालयी पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन हेस्को प्रमुख पदम श्री एवं पदम भूषण अनिल प्रकाश जोशी मौजूद रहेंगे.
DSC की मानव उपाधि से किया जायेगा सम्मानित
इसके साथ ही समारोह में अनिल प्रकाश जोशी को डीएससी की मानव उपाधि से भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा समारोह में ऑनलाइन इसरो के चेयरमैन डॉक्टर कैलाशवटिव शिवन जुड़ेंगे. इस साल कोविड-19 के चलते समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर पदक विजेताओं को ही आमंत्रित किया जायेगा. वहीं दूसरे छात्र और शिक्षक ऑनलाइन समारोह से जुड़ेंगे. आपको बता दें कि एकेटीयू में बीते कई सालों से पीजी कोर्स में भी मेडल देने की मांग हो रही थी. इसको देखते हुए पीजी कोर्सेज के लिए स्टूडेंट को भी मेडल देने का फैसला लिया गया है. आगामी सत्र 2020-21 में होने वाले दीक्षांत समारोह में पीजी के स्टूडेंट्स को भी मेडल दिया जाएगा.