लखनऊ: युवाओं की ओर से बेरोजगारी को लेकर दिखाई गई नाराजगी के बाद अब उनके लिए खुशखबरी वाली खबर है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम तेज कर दिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी भर्ती आयोगों के अध्यक्ष और सभी विभागों के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने रिक्त पड़े खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया छह माह में पूरी करने के निर्देश दिए थे.
साथ ही मुख्यमंत्री ने रिक्त पड़े खाली पदों का ब्यौरा भी तलब किया था. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इसमें तेजी लाई जा रही है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने करीब 35,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने शासन को 560 भर्ती प्रस्तावों को भेजकर करीब 35,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही विभागों में आरक्षण संबंधी कार्रवाई को व्यवस्थित करने को लेकर भी उन्होंने संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने का प्रावधान लागू किया गया है. ऐसी स्थिति में 35,000 से अधिक युवाओं को दी जाने वाली नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक विभागों के 560 भर्ती प्रस्ताव आयोग को विभागों की तरफ से मिले थे. इसे अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शासन स्तर पर भेजकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है. आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर जल्दी ही औपचारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नियुक्ति का काम 6 महीने के अंदर पूरा किए जाने की टाइम लाइन को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी.