लखनऊ: गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 5 पर वाॅशेबल एप्रन के निर्माण के लिए 24 दिसम्बर से 45 दिनों के लिए ब्लाॅक किया जा रहा है. इसके कारण कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग और रेगुलेशन किया जाएगा.
इस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन
05378 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 दिसम्बर से 45 दिनों तक नौतनवां से नकहा जंगल तक चलाई जायेगी. यह ट्रेन नकहा जंगल से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन
05377 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 दिसम्बर से 45 दिनों तक नकहा जंगल से नौतनवां के लिए चलेगी. यह गाड़ी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी.
05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 दिसम्बर से 45 दिनों तक नकहा जंगल से बढ़नी के लिये चलाई जाएगी. यह गाड़ी गोरखपुर से नकहा जंगल तक निरस्त रहेगी.
ये ट्रेनें होंगी रीशेड्यूल
05376 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 दिसम्बर से 45 दिनों तक गोण्डा से 45 मिनट पुर्निधारित कर चलाई जाएगी.
05472 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 24 दिसम्बर से 45 दिनों तक नौतनवा से 30 मिनट पुर्निधारित कर और नकहा में नियंत्रित कर संचालित की जाएगी.
पेंशन अदालत का होगा आयोजन
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हॉल में बुधवार को 42वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री करेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि पेंशन अदालत में मुख्यालय एवं मण्डल के शाखा अधिकारी, बैंक व पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ-साथ नरमू यूनियन/एससी-एसटी/ओबीसी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.