ETV Bharat / state

शोरूम में चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से चोरी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन, बाइक और तमंचा बरामद हुआ है.

theft revealed in narayan electronic showroom in lucknow
इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी का खुलासा.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 4:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से हुई चोरी में वांछित मास्टरमाइंड धर्मेंद्र कश्यप को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से 21 मोबाइल, चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. इसी गैंग के फरार चल रहे सदस्य गणेश कुमार अग्रवाल की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

ये हुई थी वारदात

मोहनलालगंज कस्बे में नारायण इलेक्ट्रानिक शोरूम में हुई चोरी का शनिवार को खुलासा करते हुए दक्षिणी जोन की क्राइंम, सर्विलांस और मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीमो ने दो मास्टरमाइंड सहित आठ को धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों के पास से 10 लाख रुपये की कीमत के विभिन्न कम्पनियों के 56 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

लखनऊ के वजीरगंज निवासी व्यापारी शुभम मित्तल की मोहनलालगंज कस्बे में हाईवे किनारे नारायण के नाम से इलेक्ट्रानिक उपकरणों का शोरूम है. 9-10 नवम्बर की मध्यरात्रि चोर छत में बनी एंटिया में लगे चैनल का ताला तोड़कर सीढियों के रास्ते शोरूम के अंदर प्रवेश कर गए. चोरों ने वहां रखे विभिन्न कम्पनियों के सैकड़ों मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, ब्राडेंड घड़ियां, लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की डीवीआर चुरा ली.

शोरूम मालिक ने दी थी तहरीर

शोरूम मालिक की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद दक्षिणी जोन की सर्विलांस और क्राइम ब्रांच सहित मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीमों को शोरूम में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिये लगाया गया था. चोरी हुए मोबाइलों के आईएमईआई को रन कर सर्विलांस टीम पड़ताल में जुटी थी. ये मोबाइल फोन शुक्रवार को चालू हो गए. इसके बाद पुलिस टीमों ने कैंट के नीलमथा निवासी मिलन थापा को मोबाइल सहित धर दबोचा.

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में मिलन थापा ने बिना बिल के आधी कीमत में नाका मार्केट की बंसल मोबाइल से खरीदने की बात बताई. इसके बाद पुलिस टीमों ने दुकानदार को रडार पर लिया तो उसके पास से चोरी के आठ मोबाइल बरामद हुए. दुकानदार की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड राज कुमार गौतम निवासी ऎशबाग, थाना बाजारखाला और चोरी के मोबाइल बेचने वाली टीम के पांच सदस्यों राहुल गुप्ता निवासी विवेकखंड, गोमतीनगर, असीम वर्मा निवासी हैदरगंज बाजारखाला, राज आचार्या निवासी गौर एनक्लेव, कैंट, आकाश जायसवाल निवासी मेहंदीगंज, बाजारखाला, अंकित सक्सेना निवासी नौबास्ता, सहादतगंज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनसे 27 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, चोरी की एक बाइक और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग का डीवीआर बरामद किया है.

चोरी के 21 मोबाइलों सहित मास्टरमाइंड गिरफ्तार
डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि शोरूम से चोरी में शामिल फरार चल रहे मास्टरमाइंड धर्मेन्द्र कश्यप निवासी भंगहा थाना हजूरपुर, बहराइच को सोमवार को 21 मोबाइल, चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस के साथ इन्द्रजीतखेड़ा गांव के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फरार गणेश कुमार अग्रवाल की तलाश में पुलिस टीमें दाबिश दे रही हैं. इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि सभी आठों आरोपियों को चोरी औरआर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से हुई चोरी में वांछित मास्टरमाइंड धर्मेंद्र कश्यप को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से 21 मोबाइल, चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. इसी गैंग के फरार चल रहे सदस्य गणेश कुमार अग्रवाल की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

ये हुई थी वारदात

मोहनलालगंज कस्बे में नारायण इलेक्ट्रानिक शोरूम में हुई चोरी का शनिवार को खुलासा करते हुए दक्षिणी जोन की क्राइंम, सर्विलांस और मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीमो ने दो मास्टरमाइंड सहित आठ को धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए शातिर चोरों के पास से 10 लाख रुपये की कीमत के विभिन्न कम्पनियों के 56 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

लखनऊ के वजीरगंज निवासी व्यापारी शुभम मित्तल की मोहनलालगंज कस्बे में हाईवे किनारे नारायण के नाम से इलेक्ट्रानिक उपकरणों का शोरूम है. 9-10 नवम्बर की मध्यरात्रि चोर छत में बनी एंटिया में लगे चैनल का ताला तोड़कर सीढियों के रास्ते शोरूम के अंदर प्रवेश कर गए. चोरों ने वहां रखे विभिन्न कम्पनियों के सैकड़ों मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, ब्राडेंड घड़ियां, लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की डीवीआर चुरा ली.

शोरूम मालिक ने दी थी तहरीर

शोरूम मालिक की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद दक्षिणी जोन की सर्विलांस और क्राइम ब्रांच सहित मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीमों को शोरूम में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिये लगाया गया था. चोरी हुए मोबाइलों के आईएमईआई को रन कर सर्विलांस टीम पड़ताल में जुटी थी. ये मोबाइल फोन शुक्रवार को चालू हो गए. इसके बाद पुलिस टीमों ने कैंट के नीलमथा निवासी मिलन थापा को मोबाइल सहित धर दबोचा.

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में मिलन थापा ने बिना बिल के आधी कीमत में नाका मार्केट की बंसल मोबाइल से खरीदने की बात बताई. इसके बाद पुलिस टीमों ने दुकानदार को रडार पर लिया तो उसके पास से चोरी के आठ मोबाइल बरामद हुए. दुकानदार की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड राज कुमार गौतम निवासी ऎशबाग, थाना बाजारखाला और चोरी के मोबाइल बेचने वाली टीम के पांच सदस्यों राहुल गुप्ता निवासी विवेकखंड, गोमतीनगर, असीम वर्मा निवासी हैदरगंज बाजारखाला, राज आचार्या निवासी गौर एनक्लेव, कैंट, आकाश जायसवाल निवासी मेहंदीगंज, बाजारखाला, अंकित सक्सेना निवासी नौबास्ता, सहादतगंज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनसे 27 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, चोरी की एक बाइक और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडिंग का डीवीआर बरामद किया है.

चोरी के 21 मोबाइलों सहित मास्टरमाइंड गिरफ्तार
डीसीपी रईस अख्तर ने बताया कि शोरूम से चोरी में शामिल फरार चल रहे मास्टरमाइंड धर्मेन्द्र कश्यप निवासी भंगहा थाना हजूरपुर, बहराइच को सोमवार को 21 मोबाइल, चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस के साथ इन्द्रजीतखेड़ा गांव के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फरार गणेश कुमार अग्रवाल की तलाश में पुलिस टीमें दाबिश दे रही हैं. इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि सभी आठों आरोपियों को चोरी औरआर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.