लखनऊ: गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार को गोवंश तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गोसाईगंज पुलिस ने 24 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर से 23 गोवंशों को बरामद किया था. इसके साथ ही कंटेनर में मौजूद एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था. वहीं 3 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए थे. इनमें से एक अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 24 दिसंबर की रात एक कंटेनर में 23 गोवंशों को बिहार ले जाया जा रहा है. कंटेनर को पुलिस टीम ने सलेमपुर तिराहे के पास रोक लिया था, जिसमें गोवंश बरामद हुए थे. कंटेनर में बैठे चार लोग नीचे कूदकर भागने लगे जिसमें से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. बाकी 3 अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए थे. उसमें से पुलिस ने आज एक व्यक्ति को सुल्तानपुर रोड पर गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मोहम्मद इनाम बताया है. वह मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. पुलिस पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है. 24 दिसंबर की रात बरामद हुए पशुओं को पशु आश्रम केंद्र खेमा खेड़ा चौखंडी भेज दिया गया था.