लखनऊ: राजधानी पुलिस ने जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनूप कश्यप निवासी चबूतरा सब्जी मंडी छठी गली निशातगंज का निवासी है. बीती बुधवार को अनूप ने पड़ोस में रहने वाले चंद्र प्रकाश यादव और अन्य लोगों के ऊपर गोली चलाई थी, जिसमें वह लोग बाल बाल बच गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था
आपसी रंजिश में युवक ने किया जानलेवा हमला
उत्तर प्रदेश की कमिश्नरेट पुलिस लागातार एक्शन मूड में नजर आ रही है. मामला महानगर के सब्जी मंडी निशातगंज का है, जहां बुधवार को मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष के मुकेश कश्यप ने दूसरे पक्ष के चन्द्र प्रकाश के ऊपर जान लेनी की नीयत से पैर पर गोली चला दी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. आनन फानन में घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कल दो पक्षों के विवाद में एक शख्स के पैर पर गोली मार दी गई, जिसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जिसकी तलाश में लगी थी. जिसमें आज आरोपी को सब्जी मंडी छठी मील चबूतरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.