ETV Bharat / state

एनएच-232 पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल - रायबरेली में सड़क हादसा

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में एनएच-232 पर तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident on nh 232
रायबरेली में सड़क हादसा.
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:18 AM IST

रायबरेली : गुरुवार की सुबह सरेनी कोतवाली क्षेत्र के एनएच-232 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कानपुर की ओर से आ रहे दो पिकअप लोडर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए. टक्कर के बाद तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एसआई.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर से दाल लादकर 2 पिकअप लोडर रायबरेली के लालगंज जा रहे थे. तभी एनएच-232 पर गेगासो गंगा पुल के पास लालगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक पिकअप लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद दूसरे लोडर की भी पहले लोडर से जबरदस्त टक्कर हो गई. इन तीनों गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद आसपास के लोग आवाज सुनकर दौड़े. वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

road accident on nh 232
वाहनों के उड़े परखच्चे.

ये भी पढ़ें : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पिकअप लोडर में फंसे चालकों समेत चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसमें से एक पिकअप लोडर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे पिकअप लोडर के चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल इलाज के लिए लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

रायबरेली : गुरुवार की सुबह सरेनी कोतवाली क्षेत्र के एनएच-232 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां कानपुर की ओर से आ रहे दो पिकअप लोडर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए. टक्कर के बाद तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एसआई.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर से दाल लादकर 2 पिकअप लोडर रायबरेली के लालगंज जा रहे थे. तभी एनएच-232 पर गेगासो गंगा पुल के पास लालगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक पिकअप लोडर में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद दूसरे लोडर की भी पहले लोडर से जबरदस्त टक्कर हो गई. इन तीनों गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद आसपास के लोग आवाज सुनकर दौड़े. वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

road accident on nh 232
वाहनों के उड़े परखच्चे.

ये भी पढ़ें : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पिकअप लोडर में फंसे चालकों समेत चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इसमें से एक पिकअप लोडर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे पिकअप लोडर के चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल इलाज के लिए लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.