ETV Bharat / state

लखनऊ: किसानों को धान के दिए 1093.85 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश में सरकार ने अब तक किसानों को धान खरीद का 1093.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. मक्का की खरीद के बदले किसानों को प्रदेश सरकार ने 978.9 लाख रुपये का भुगतान किया है.

धान खरीद का किसानों को किया गया भुगतान.
धान खरीद का किसानों को किया गया भुगतान.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 10:39 PM IST

लखनऊ: राज्य सरकार ने प्रदेश में मूल समर्थन योजना के तहत अब तक 995388.30 मीट्रिक टन धान की खरीद किसानों से की है. धान खरीद के लिए प्रदेश के कुल 4073 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 3225 केंद्रों पर धान की खरीद हुई है. इस योजना से अब तक 1,79,955 किसान लाभान्वित हुए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से अब तक किसानों को धान खरीद का 1093.851 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है.

18 फीसदी से अधिक धान खरीदा जा चुका

किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा. अब तक 18 फीसदी से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है. सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नाहर कमांड में जल उपयोग की दक्षता बढ़ाई जा रही है. प्रदेश में सिंचाई प्रबंधन अधिनियम 2009 के तहत सिंचाई प्रबंधन में किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए माइनर उपभोक्ता समितियों की पहली बार स्थापना की गई है. इनमें राज्य सरकार द्वारा रामगंगा संगठन के 12 जिले फर्रुखाबाद, कौशांबी, कासगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, फतेहपुर, एटा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद में 914 और ललितपुर में 45 माइनर जल उपभोक्ता समितियों की स्थापना पहली बार की गई.

मक्का किसानों को किया 978.9 लाख का भुगतान
राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत 1850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब तक 1781 किसान लाभान्वित हुए हैं और किसानों को करीब 978.9 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है.

लखनऊ: राज्य सरकार ने प्रदेश में मूल समर्थन योजना के तहत अब तक 995388.30 मीट्रिक टन धान की खरीद किसानों से की है. धान खरीद के लिए प्रदेश के कुल 4073 धान क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 3225 केंद्रों पर धान की खरीद हुई है. इस योजना से अब तक 1,79,955 किसान लाभान्वित हुए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से अब तक किसानों को धान खरीद का 1093.851 करोड़ रुपये का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जा चुका है.

18 फीसदी से अधिक धान खरीदा जा चुका

किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा. अब तक 18 फीसदी से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है. सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नाहर कमांड में जल उपयोग की दक्षता बढ़ाई जा रही है. प्रदेश में सिंचाई प्रबंधन अधिनियम 2009 के तहत सिंचाई प्रबंधन में किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए माइनर उपभोक्ता समितियों की पहली बार स्थापना की गई है. इनमें राज्य सरकार द्वारा रामगंगा संगठन के 12 जिले फर्रुखाबाद, कौशांबी, कासगंज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, फतेहपुर, एटा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद में 914 और ललितपुर में 45 माइनर जल उपभोक्ता समितियों की स्थापना पहली बार की गई.

मक्का किसानों को किया 978.9 लाख का भुगतान
राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत 1850 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब तक 1781 किसान लाभान्वित हुए हैं और किसानों को करीब 978.9 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.