ETV Bharat / state

नए सत्र से लखनऊ यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज का मौका

लखनऊ विश्वविद्यालय नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से कई नए वैकेशनल कोर्सेज पढ़ने का मौका देगा. यूनिवर्सिटी की ओर से इसकी एक लिस्ट भी जारी की गई है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज का मौका
लखनऊ यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज का मौका
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 1:47 AM IST

लखनऊः नए सत्र 2021-22 से लखनऊ विश्वविद्यालय कई नए वोकेशनल कोर्सेज पढ़ने का मौका देगा. खास बात ये है कि इनमें छात्रों को आधुनिक के साथ ही शास्त्रीय क्षेत्रों में पाठ्यक्रम पढ़ने का भी विकल्प मिल सकेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से इसकी एक लिस्ट भी जारी की गई है.

वोकेशनल कोर्सेज पढ़ने का मिलेगा मौका

यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट प्रोद्योगिकी और वेब डिजाइन पर अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ ही विश्वविद्यालय का प्राच्य संस्कृत विभाग कर्मकांड में पाठ्यक्रम भी बढ़ सकेगा.

इसे भी पढ़ें- ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें भगवान विष्णु की आराधना, मिलेगा विशेष फल, जानें स्नान-दान का महत्व


ये विकल्प खोले गए

1. स्मार्ट कर्मकाण्ड विधि जिसमें - षोडशोपचार पूजन विधि , पंचदेव पूजन विधि , चण्डीपाठ, रुद्राभिषेकविधि, नवग्रह जप विधि, सत्यनारायण.
2. षोडश संस्कार विधि-
3. जन्म से पूर्व के संस्कार - गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म
जन्म के बाद के संस्कार
बाल्यवस्था के संस्कार
युवावस्था के संस्कार
मृत्यु के पश्चात के संस्कार

इन वेबसाइट पाठ्यक्रमों में मिलेगा मौका

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, संस्कृत, फारसी भाषा, होटल प्रबंधन पर पाठ्यक्रम, एमआईसीई पर्यटन, दार्शनिक परामर्श, मशरूम की खेती रिमोट सेंसिंग, अकादमिक लेखन, विदेश व्यापार और प्रोसेसिंग, जी.एस.टी. अवधारणा और अभ्यास के साथ एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है.

लखनऊः नए सत्र 2021-22 से लखनऊ विश्वविद्यालय कई नए वोकेशनल कोर्सेज पढ़ने का मौका देगा. खास बात ये है कि इनमें छात्रों को आधुनिक के साथ ही शास्त्रीय क्षेत्रों में पाठ्यक्रम पढ़ने का भी विकल्प मिल सकेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से इसकी एक लिस्ट भी जारी की गई है.

वोकेशनल कोर्सेज पढ़ने का मिलेगा मौका

यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट प्रोद्योगिकी और वेब डिजाइन पर अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ ही विश्वविद्यालय का प्राच्य संस्कृत विभाग कर्मकांड में पाठ्यक्रम भी बढ़ सकेगा.

इसे भी पढ़ें- ज्येष्ठ पूर्णिमा पर करें भगवान विष्णु की आराधना, मिलेगा विशेष फल, जानें स्नान-दान का महत्व


ये विकल्प खोले गए

1. स्मार्ट कर्मकाण्ड विधि जिसमें - षोडशोपचार पूजन विधि , पंचदेव पूजन विधि , चण्डीपाठ, रुद्राभिषेकविधि, नवग्रह जप विधि, सत्यनारायण.
2. षोडश संस्कार विधि-
3. जन्म से पूर्व के संस्कार - गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म
जन्म के बाद के संस्कार
बाल्यवस्था के संस्कार
युवावस्था के संस्कार
मृत्यु के पश्चात के संस्कार

इन वेबसाइट पाठ्यक्रमों में मिलेगा मौका

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, संस्कृत, फारसी भाषा, होटल प्रबंधन पर पाठ्यक्रम, एमआईसीई पर्यटन, दार्शनिक परामर्श, मशरूम की खेती रिमोट सेंसिंग, अकादमिक लेखन, विदेश व्यापार और प्रोसेसिंग, जी.एस.टी. अवधारणा और अभ्यास के साथ एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.