ETV Bharat / state

बांग्लादेश से चोरी करने आता था यह गिरोह, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - IG Crime Nilabja Choudhary

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. फायरिंग के दौरान एक सिपाही और बदमाश घायल हुए हैं. तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस का दावा है कि यह गिरोह बांग्लादेश से चोरी करने आता था.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के मल्हौर में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने अंधेरे के बीच अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के बीच एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाशों और सिपाही को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देते आईजी.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश अपने साथियों के साथ मल्हौर में डकैती डालने की योजना से आए हुए थे. देर रात सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गस्त पर निकली पुलिस टीम ने कई बदमाशों को एक साथ रेलवे ट्रैक पर देखा था. शक होने पर बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका गया, तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. इस बीच पुलिस ने उनको रोकने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग के बीच एक सिपाही रिंकू घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली मारी, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घायल बदमाशों की पहचान रुबिल और आलम उर्फ अलीम के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों बदमाश संदिग्ध रूप से बांग्लादेशी हैं. पुलिस पकड़े गये बांग्लादेशी डकैत गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है.

वहीं, आईजी अपराध नीलाब्जा चौधरी की माने तो देर रात बंग्लादेशी डकैत गिरोह व डीसीपी की क्राइम टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. देर रात तीन बदमशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है. उन्होंने कहा कि अभी तक जानकारी में यह मिला है कि इन बदमाशों ने दिल्ली, मध्य प्रदेश व यूपी के अन्य जनपदों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.

आईजी का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों ने ही सहारा हॉस्पिटल के पीछे इंजीनियर के घर में चोरी को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि ये बदमाश वारदात को अंजाम देकर बांग्लादेश भाग जाते थे. यही वजह है पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाई थी. आईजी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही आगे का पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, पुलिसकर्मी भी घायल, ऑपरेशन जारी

लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके के मल्हौर में रविवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने अंधेरे के बीच अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के बीच एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाशों और सिपाही को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी देते आईजी.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश अपने साथियों के साथ मल्हौर में डकैती डालने की योजना से आए हुए थे. देर रात सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गस्त पर निकली पुलिस टीम ने कई बदमाशों को एक साथ रेलवे ट्रैक पर देखा था. शक होने पर बदमाशों को पूछताछ के लिए रोका गया, तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. इस बीच पुलिस ने उनको रोकने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

इस फायरिंग के बीच एक सिपाही रिंकू घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली मारी, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घायल बदमाशों की पहचान रुबिल और आलम उर्फ अलीम के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए तीनों बदमाश संदिग्ध रूप से बांग्लादेशी हैं. पुलिस पकड़े गये बांग्लादेशी डकैत गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है.

वहीं, आईजी अपराध नीलाब्जा चौधरी की माने तो देर रात बंग्लादेशी डकैत गिरोह व डीसीपी की क्राइम टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. देर रात तीन बदमशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लग सका है. उन्होंने कहा कि अभी तक जानकारी में यह मिला है कि इन बदमाशों ने दिल्ली, मध्य प्रदेश व यूपी के अन्य जनपदों में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है.

आईजी का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों ने ही सहारा हॉस्पिटल के पीछे इंजीनियर के घर में चोरी को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि ये बदमाश वारदात को अंजाम देकर बांग्लादेश भाग जाते थे. यही वजह है पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाई थी. आईजी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही आगे का पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, पुलिसकर्मी भी घायल, ऑपरेशन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.