लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके अनुभव चक और क्राइम पेट्रोल और सीआईडी जैसे मशहूर टीवी कार्यक्रमों में अभिनय कर चुके अवधेश सिंह ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इन दोनों के अलावा कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, सुहेलदेव समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी से जुड़े कई नेता भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन गए. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सभी के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की. सबको यह निर्देश दिया कि वे अपनी अपनी जिला कमेटियों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करें.
इनको किया गया भाजपा में शामिल
अनुभव चक बीएसपी से कानपुर 2004 लोकसभा प्रत्याशी, डॉ. कुंवर बहादुर सिंह, सुल्तानपुर ब्लॉक प्रमुख लंभुआ, आरती अग्रवाल मेरठ सपा, राकिशोर वर्मा सीतापुर, विजय कुमार सिंह आप में थे. सुचेता राज सिंह, राज्यवर्धन सिंह पत्नी, लोक जनशक्ति पार्टी, गणेश बिहारी द्विवेदी लोजपा प्रदेश प्रवक्ता, टीवी अभिनेता अवधेश सिंह, श्रवण सिकन्दर गुप्ता सुभासपा, केके दीक्षित कांग्रेस लखीमपुर, निरजकांत गुप्ता राही वरिष्ठ पत्रकार मेरठ, जबकि विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े अरुण कुमार शुक्ला और अभिषेक शुक्ल ने उनको समर्थन दिया.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने इस मौके पर कहा कि 2014 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों से प्रभावित होकर लगातार बड़ी पार्टियों के महत्वपूर्ण नेता भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भी लोगों का भाजपा में आने का सिलसिला जारी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी
दयाशंकर ने कहा कि देश के विकास में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रयास कर रही है. हमारा कारवां इसके साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो भी लोग आज भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. वे अपने-अपने क्षेत्र में नींव के पत्थर हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं. भाजपा को विधानसभा चुनाव में इनके पार्टी में शामिल होने का बहुत लाभ होगा.