लखनऊ: 29 जुलाई को नेशनल लिपस्टिक डे (National lipstick day) मनाया जाता है. लड़कियों और महिलाओं को मेकअप करना पहुत पसंद होता है और मेकअप में सबसे बड़ा रोल अगर किसी का होता है तो वह है लिपस्टिक. जो उनके चेहते को चार चांद लगा देता है.
लड़कियों और महिलाओं के मेकअप किट या बैग में मेकअप के नाम पर चाहे कुछ हो या ना हो लेकिन एक लिपस्टिक जरूर होती है. यही वजह है कि आजकल मार्केट में लिपस्टिक की ढेर सारी वैरायटी देखी जा सकती है. फैशन और ग्लैमर के दौर में सभी कंपनियां लड़कियों और महिलाओं को मेकअप ब्रांड से लुभाने में लगी हैं यही वजह है कि पहले की तरह अब मार्केट में केवल एक दो कलर नहीं बल्कि कलरफुल लिपस्टिक भी भरमार है.
वैसे तो लड़कियां अपनी खूबरती के लिए तमाम तरह के उपाय करती हैं, लेकिन लिपस्टिक का एक स्ट्रोक ही उनकी सुंदरता के लिए काफी होता है और उनके पूरे लुक को बदल देता है. वर्किंग वुमन हो या घरेलु महिलाएं हों हर कोई लिपस्टिक की दिवानी हैं, लेकिन लिपस्टिक लगाते समय बहुत ध्यान देने की भी आवश्यकता होती है. क्योंकि एक तरफ जहां यह सुंदरता को बढ़ाती है तो वहीं इसके गलत इस्तेमाल से गंभीर परिणाम भी देखे जाते हैं
लड़कियों को फटे होंठों में लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि सूखे और फटे होंठ में पड़ी दरारों में लिपस्टिक लगाने से आपका चेहरा खराब दिख सकता है. इसलिए ध्यान देना चाहिए कि जब भी आपके होंठ सूख रहे हों या फटे हों तो पहले लिप बाम या ग्लिसरीन का प्रयोग करें और उसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं. इससे आपके होंठ खराब नहीं लगेंगे और आपके चेहरे का लुक भी शानदार रहेगा.
लिपस्टिक लगाते समय सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि हमेशा अच्छी कंपनी की लिपस्टिक का ही प्रयोग करें. बाजार में बहुत सी लोकल कंपनियां या सड़क किनारे कम दामों में लिपस्टिक बेच रहे वेंडर आपको बेवकूफ बना सकते हैं. इसलिए सस्ते के चक्कर में आप अपनी स्किन से कोई समझौता ना करें. खराब कंपनी या एक्सपायरी लिपस्टिक आपके होंठों को खराब कर सकती हैं और आपके होंठों को काला भी कर सकती है.
मेकअप में लिपस्टिक बहुत ध्यान से लगाना चाहिए. भले ही आपने महंगी लिपस्टिक खरीदी हो, लेकिन अगर वह सही ढंग से ही नहीं लगी होगी तो आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा. यही वजह है कि लिपस्टिक खरीदते समय कलर का विशेष ध्यान देना आवश्यक है और साथ ही लिपस्टिक लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए तभी पर्फेक्ट लुक आएगा.
सभी लड़कियों या महिलाओं के होंठ परफेक्ट नहीं होते लेकिन मेकअप से वह उसे परफेक्ट बना सकती हैं यानि सही तरीके से लिपस्टिक लगाकर वह उसे और भी ज्यादा अटरैक्टिव बना सकती हैं. इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले आप होठों पर पेंसिल लिपस्टिक से आउटलाइन कर लें इससे आपके होंठ उभरकर आएंगे उसके बाद ही उसमें ग्लॉसी या मैट लिपस्टिक लगाएं.