लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. मंत्री मोहसिन रजा ने वसीम रिजवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराकर रिजवी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंत्री ने यह मुकदमा वसीम रिजवी के पूर्व में दिए गए उस बयान पर दर्ज कराया है, जिसमें रिजवी ने मोहसिन रजा पर उन्नाव के सफीपुर में वक्फ की सम्पत्तियां बेचने का संगीन आरोप लगाया था.
चार सितंबर को होगी सुनवाई
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी एवं अन्य के विरुद्ध मानहानि का वाद न्यायालय लखनऊ के सीबीआई (एपी) के एसीजेएम की कोर्ट में दर्ज कराया है. मंत्री के वकील एडवोकेट मनीष कुमार त्रिपाठी ने यह वाद दाखिल कराया गया है, जिसको न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले में अग्रिम सुनवाई चार सितंबर को न्यायालय के समक्ष होनी है.
वसीम रिजवी ने अब तक नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया
मंत्री मोहसिन रजा और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बीच पुरानी तकरार चली आ रही है. वसीम रिजवी अपने बयानों से लगातार राज्यमंत्री मोहसिन रजा पर हमलावर रहते हैं, वहीं अब मंत्री मोहसिन रजा ने रिजवी पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है. इसके बाद दोनों के बीच तकरार तेज होना माना जा रहा है. हालांकि वसीम रिजवी की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.