लखनऊः लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने गोमती नदी तट के कुड़िया घाट में शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया. जोन 6 स्थित गोमती नदी किनारे कुड़िया घाट से महापौर और नगर आयुक्त ने स्वयं जलकुंभी और कचरा निकाला. महापौर द्वारा इससे पूर्व भी गोमती नदी की सफाई के लिए निरंतर अभियान चलाया जाता रहा है.
पांच ट्रक जलकुंभी निकाली गई
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस सफाई अभियान में अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मचारी थे. इस दौरान पांच ट्रक जलकुंभी निकाली गई, जिसको मेहंदी घाट के पास गड्ढा बनाकर कंपोस्टिंग के लिए जमीन में गाड़ा गया. इसके अतिरिक्त गोमती नदी बंधे के दोनों तरफ पाटा नाला से आगे आधे किलोमीटर तक दोनों तरफ झाड़ियों पॉलिथीन तथा अन्य गंदगी की सफाई कराई गई. यह अभियान रविवार को भी चलेगा. बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम ने लखनऊ के घाटों को साफ करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी घाटों की साफ-सफाई करेंगे.
साहस व करुणा का प्रतीक गुरु तेग बहादुर का जीवन
राजधानी के यहियागंज गुरुद्वारे पर गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सिखों के नौवें गुरु टेक बहादुर ने विश्व इतिहास में धर्म व मानवीय मूल्यों आदर्शों व सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. महापौर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान केवल धर्म पालन के लिए नहीं अपितु समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत हेतु बलिदान था.