ETV Bharat / state

मोदी की जीत पर अब्दुल्ला और मुफ्ती ने दी बधाई, देखें रिपोर्ट - नरेन्द्र मोदी की एतिहासिक जीत

लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक आये रुझानों ने यह साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.

मोदी को जीत पर बधाईयां
author img

By

Published : May 23, 2019, 4:22 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है. देश की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. बधाईयों का दौर भी शुरू हो चुका है. देश के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दे रहे हैं.

  • Congratulations to Narendra Modi ji for a historic mandate. Today surely belongs to BJP and it’s allies. Time for Congress to get an Amit Shah.

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बीजेपी को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एग्जिट पोल सही थे. अब जो बचा है वह है वह बीजेपी और एनडीए को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने एक विजयी गठबंधन और एक पेशेवर अभियान चलाया.

  • So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि समय आ गया है कि कांग्रेस भी अपने लिए अमित शाह ले आए.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है. देश की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है. बधाईयों का दौर भी शुरू हो चुका है. देश के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दे रहे हैं.

  • Congratulations to Narendra Modi ji for a historic mandate. Today surely belongs to BJP and it’s allies. Time for Congress to get an Amit Shah.

    — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर बीजेपी को बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एग्जिट पोल सही थे. अब जो बचा है वह है वह बीजेपी और एनडीए को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने एक विजयी गठबंधन और एक पेशेवर अभियान चलाया.

  • So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.

    — Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि समय आ गया है कि कांग्रेस भी अपने लिए अमित शाह ले आए.
Intro:Body:

twitter 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.