लखनऊ: एलयू में सत्र 2021-22 की स्नातक के 9 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के दूसरी सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट और अपग्रेडेशन के नतीजे लॉगिन पर ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी को अपनी लॉगिन आईडी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें. आनलाइन सीट की कन्फर्मेशन फ़ीस 14 से 16 अक्टूबर तक अवश्य जमा कर दें.
इन विषयों की सूची जारी: बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएलएड, एलएलबी इंटीग्रेटेड 5 ईयर, बीसीए, बीबीए, बीएफए/ बीवीए, बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम एनईपी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम शामिल है.
पीएचडी के नतीजे किए गए जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय की Regular Full time Ph.D. प्रवेश (सत्र 2020-21) की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 4 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है. इसमें, कॉमर्स, एमआई एच, एंथ्रोपोलॉजी और जियोलॉजी शामिल है. डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमीशन पेज में गुरुवार से Ph.D Programme में जाकर सूची देख सकते हैं. चयनित अभ्यर्थी 17 अक्टूबर तक अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग करके अपनी फीस आनलाइन जमाकर दें.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किए बीए काउंसलिंग के नतीजे, कल दोपहर बाद लॉगिन में आएंगे नजर
15 तक जमा करने का मौका
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूर्व में जारी पीएचडी प्रवेश के नतीजों के आधार पर फीस जमा करने का मौका दिया गया है. फीस आगामी 15 अक्टूबर तक जमा की जा सकती है. प्रदेश के b.ed कॉलेजों में दाखिले के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से कराई जा रही काउंसलिंग में 16 अक्टूबर तक फीस जमा करने का मौका है.