ETV Bharat / state

पढ़ाई के साथ छात्रों के स्वास्थ्य का भी विश्वविद्यालय रखेगा ख्याल

लखनऊ यूनिवर्सिटी के करीब 20 हॉस्टल में ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगा. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया छात्रों को फिट रखने के उदेश्य ओपन जिम का निर्माण करवाया जा रहा है.

lucknow
एलयू के हॉस्टल में लगेंगे ओपन जिम
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:07 PM IST

लखनऊः एलयू के करीब 20 हॉस्टल में ओपन जिम का निर्माण करवाने की योजना है. इन सभी ओपन जिम का निर्माण करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार होगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि जिम के लिए करीब 20 हॉस्टल को चिन्हित कर लिया गया है. जब स्टूडेंट फिट होंगे तभी वह पढ़ाई भी मन लगाकर कर सकेंगे.

LU में ओपन जिम का निर्माण
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र जल्द ही ताजी हवा में जिम कर सकेंगे. कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के मुताबिक एलयू के जिन हॉस्टल में ओपन जिम का निर्माण किया जाना है. उनमें से प्रत्येक हॉस्टल में करीब 10 फिटनेस मशीन लगाई जाएंगी. जिनको उस हॉस्टल के छात्र खुली हवा में अपनी फिटनेस के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही एलयू के सभी हॉस्टल में एक-एक टेबल टेनिस लगवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ओपन जिम का निर्माण करवाया जा रहा है.

ओपन जिम में लगेंगी ये मशीनें
लखनऊ यूनिवर्सिटी के जिन हॉस्टल में फिटनेस मशीनें लगाई जानी हैं. उसमें ट्रिपल ट्विस्टर, सिंगल ट्विस्टर, फिटनेस राइडर, एयर वॉकर, एयर स्विंग डबल, एक्सरसाइज साइकिल जैसे मशीनें शामिल हैं.

लखनऊः एलयू के करीब 20 हॉस्टल में ओपन जिम का निर्माण करवाने की योजना है. इन सभी ओपन जिम का निर्माण करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार होगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि जिम के लिए करीब 20 हॉस्टल को चिन्हित कर लिया गया है. जब स्टूडेंट फिट होंगे तभी वह पढ़ाई भी मन लगाकर कर सकेंगे.

LU में ओपन जिम का निर्माण
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र जल्द ही ताजी हवा में जिम कर सकेंगे. कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के मुताबिक एलयू के जिन हॉस्टल में ओपन जिम का निर्माण किया जाना है. उनमें से प्रत्येक हॉस्टल में करीब 10 फिटनेस मशीन लगाई जाएंगी. जिनको उस हॉस्टल के छात्र खुली हवा में अपनी फिटनेस के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही एलयू के सभी हॉस्टल में एक-एक टेबल टेनिस लगवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ओपन जिम का निर्माण करवाया जा रहा है.

ओपन जिम में लगेंगी ये मशीनें
लखनऊ यूनिवर्सिटी के जिन हॉस्टल में फिटनेस मशीनें लगाई जानी हैं. उसमें ट्रिपल ट्विस्टर, सिंगल ट्विस्टर, फिटनेस राइडर, एयर वॉकर, एयर स्विंग डबल, एक्सरसाइज साइकिल जैसे मशीनें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.