लखनऊः जनपद के मोहनलालगंज कस्बे में पांच दिन पहले नारायण इलेक्ट्रिकल शोरूम में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. दक्षिणी जोन की सर्विलांस और मोहनलालगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 35 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एक अपाचे बाइक बरामद हुए हैं.
इलेक्ट्रिकल शोरूम से चुराया था 20 लाख का माल
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली कस्बे में हाईवे किनारे स्थित नारायण इलेक्ट्रिकल शोरूम में सोमवार की देर रात छत की सीढ़ी में लगे चैनल का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. जिनमें विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल और लैपटॉप शामिल थे.
संयुक्त कार्रवाई में पकड़े आरोपी
मोहनलालगंज पुलिस और दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच दिन पहले हुई चोरी का खुलासा कर दिया. कार्रवाई में पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 35 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.
चोरी से पहले की थी रेकी
बता दें कि शातिर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर पहले दिन ग्राहक बन कर शोरूम में रेकी की थी. पुलिस ने अपराधियों की पहचान राजकुमार, राहुल गुप्ता, राजा आर्यन, मिलन थापा, असीम वर्मा, आकाश जायसवाल और अंकित सक्सेना के रूप में की है. उनके पास से बरामद हुए विभिन्न कंपनियों के फोनों की कीमत करीब 6,00,000 रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज रही है.