लखनऊ : मलिहाबाद की जनता जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा भुगत रही है. इस स्टेशन पर अब ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से स्टेशन केवल शो पीस बनकर रह गया है. कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी. इसमें मलिहाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली जनता एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, बरेली वाराणसी एक्सप्रेस, प्रयागराज बरेली पैसेंजर, सहारनपुर पैसेंजर व मेमो का ठहराव भी बंद कर दिया गया और कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कोरोना संक्रमण खत्म हुआ तो किसी भी ट्रेनों के ठहराव बहाल नहीं किया गया. फिलवक्त मलिहाबाद स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकती. इससे क्षेत्र के लोगों को शहर जाने के लिए सड़क मार्ग के महंगे खर्च उठाने पड़ रहे हैं. साथ ही दूसरे शहरों के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए 30 किलोमीटर दूर जाकर लखनऊ जंक्शन से ट्रेन पकड़नी पडती हैं.
क्षेत्र के बेलगढ़ा निवासी विनोद ने बताया कि कोरोना काल से पहले ट्रेनें रुकने से सफर करने में काफी सुलभता होती थी. काम करने के लिए दिल्ली पंजाब हरियाणा देहरादून सहारनपुर सहित प्रदेश के बाहर जाते थे तो मलिहाबाद से ही ट्रेन मिल जाती थी, लेकिन ट्रेनों का अब ठहराव नहीं होता. इससे यात्रा करने में अधिक व्यय करने के साथ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पंकज गुप्ता ने बताया कि उन्हें जब कहीं बाहर जाना होता है तो करीब 30 किलोमीटर दूर चारबाग स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती है. कोरोना काल से पहले मलिहाबाद स्टेशन से ही रेलगाड़ी पकड़कर अपने गंतव्यों तक जाते थे. इससे समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होती थी.
मलिहाबाद कस्बा के रहने वाले समाजसेवी यूसुफ खान ने बताया कि मलिहाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव न होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण काल से पहले यहां कई ट्रेनों का ठहराव था. जिससे यहां के कारोबारी, दैनिक मजदूर, छात्र-छत्राएं और आमजन आसानी से लखनऊ पहुंच जाते थे. कोरोना काल के बाद ट्रेनों के ठहराव न होने से इन सभी लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए निश्चित बजट से ज्यादा किराया खर्च करना पड़ रहा है. मलिहाबाद की अवाम केंद्रीय मंत्री सांसद से गुजारिश करती है कि मलिहाबाद में ट्रेनों के ठहराव के लिए कोई कदम उठाएं, जिससे यहां के लोगों को सहूलियत हो सके.
इस सम्बन्ध मे मलिहाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर रामविलास ने बताया कि कोरोना काल के पहले ट्रेनों का ठहराव था, लेकिन अभी कोई ट्रेन का ठहराव नहीं है और जनता को हो रही परेशानी की वह लगातार अधिकारियों को रिपोर्ट दे रहे हैं. जिससे ट्रेनों का ठहराव हो जाए. यात्रियों की मांग पर मुरादाबाद मंडल को पत्र भेजकर ट्रेनों के ठहराव किए जाने की मांग की जा चुकी है. जल्द ही ट्रेनों के ठहराव होने के संभावना हैं. जिससे लोगों को यात्रा करने मे सुगमता प्राप्त हो सकेगी. डीआरएम मुरादाबाद मंडल अजय नंदन शर्मा ने बताया कि मलिहाबाद में ट्रेनों का ठहराव न होने से लोगो को परेशानियां हो रही है. यह जनता की वास्तविक समस्याएं हैं. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड को दी गई है. बहुत जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने होंगे .
यह भी पढ़ें : रेलवे आरक्षण और पूछताछ सेवाएं Saturday Night पांच घंटे के लिए रहेंगी बंद, कई ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव