लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को लखनऊ स्थित डायल 112 के मुख्यालय में 12 पुलिस कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद राजधानी लखनऊ स्थित डायल 112 के मुख्यालय को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार शाम 4 बजे से भवन के सैनिटाइजेशन का काम जारी है.
डायल 112 में रह सकता है 4-5 मिनट फोन वेटिंग
एडीजी डायल 112 असीम अरुण ने बताया कि 12 कर्मियों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद 48 घंटे के लिए मुख्यालय को सील कर दिया गया है. मंगलवार शाम चार बजे से सैनिटाइजेशन का काम जारी है. भवन बंद होने के चलते डायल 112 की सेवाएं प्रभावित होंगी, लेकिन इस दौरान सेवाएं संचालित की जाएंगी. जिन लोगों को डायल 112 से मदद लेनी होगी, उन्हें फोन पर 4 से 5 मिनट तक वेट करना पड़ सकता है. हालांकि इस स्थिति में शिकायतकर्ता डायल 112 की वेबसाइट व अन्य सोशल मीडिया माध्यम जैसे कि व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित फोन नंबर 72330 00100 पर एसएमएस भी कर सकते हैं.
दूसरी बार बंद हुआ डायल 112 का मुख्यालय
यह दूसरी बार है जब लखनऊ स्थित डायल 112 का मुख्यालय 48 घंटों के लिए बंद किया गया. इससे पहले भी पांच कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद किया गया था और सैनिटाइजेशन का काम कराया गया था. वहीं अब एक बार फिर 12 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है.