लखनऊ : अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 55 निर्माणाधीन मकानों के रो हाउसेस को सील करके पुलिस के हवाले कर दिया है.
शहर में अवैध निर्माण, अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर सुशांत गोल्फ सिटी व बिजनौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत रो-हाउसेज व अवैध प्लाटिंग के सीलिंग की कार्रवाई की गई.
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि मनोज मिश्रा, राजेश उर्फ मुन्ना सिंह एवं अन्य ने सरसवां, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर लगभग 50,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये 37 रो हाउस का निर्माण किया था. इसके अतिरिक्त मनोज मिश्रा, विनोद मिश्रा, राजेश शुक्ला एवं राजेश उर्फ मुन्ना सिंह व अन्य द्वारा खसरा संख्या-994 सरसवां निकट साई परिजात इन्क्लेव काॅलोनी, पुलिस चौकी साईदाता रोड, थाना, सुशान्त गोल्फ सिटी पर लगभग एक लाख वर्ग फुट के भूखंड पर अवैध रूप से काॅलोनी विकसित की जा रही थी. इसके निर्माण को भी सील किया गया.
इसके अलावा मनोज कुमार द्वारा बिजनौर रोड (पुराना गुड़ौरा रोड) माधव मोटर के पीछे थाना-बिजनौर पर लगभग 18000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 18 रो-हाउस का निर्माण कराया जा रहा था. बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे तीनों निर्माण, प्लाटिंग के खिलाफ विहित प्राधिकारी द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे.
यह भी पढ़ें : लखनऊ, कन्नौज और सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत और 7 घायल