ETV Bharat / state

लखनऊ में केजीएमयू के शताब्दी फेज 2 के नौवें तल पर फंसी लिफ्ट, फायर कर्मचारियों ने चार लोगों को सकुशल निकाला

राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) शताब्दी फेस 2 की लिफ्ट में तकनीकि खराबी आ गई. इसके चलते लिफ्ट नौवें तल पर जाकर फंस गई. लिफ्ट में चार लोग थे. लोगों के शोर मचाने और अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने सभी सकुशल बाहर निकाल लिया.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 3:05 PM IST

लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. बुधवार को केजीएमयू शताब्दी फेस 2 की लिफ्ट में तकनीकी समस्याओं के कारण लिफ्ट नौवें तल पर पहुंचने से पहले बीच में ही रुक गई. इसके बाद अफरातफरी मच गई. लिफ्ट के अंदर चार लोग फंसे हुए थे. लगातार लिफ्ट के अंदर से लोगों की आवाजें आ रही थीं. मौके पर पहुंची फायर कर्मचारियों ने लिफ्ट में फंसे चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला.



दरअसल बुधवार सुबह करीब नौ बजे एमडीटी के माध्यम से चौक फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पर 9वें तल पर आग लगी है और कुछ लोग फंस गए हैं. जिस पर चौक फायर सर्विस स्टेशन से दो गाड़ियां रवाना हुई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार हजरतगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना की गई. फायर विभाग की ओर से बताया गया कि घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि ट्रामा सेंटर में कोई आग नहीं‌ लगी थी. बल्कि, शताब्दी फेस 2 की नौवें तल पर लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए थे. जिस पर चौक फायर स्टेशन से पहुंचे कर्मचारियों की मदद से कॉम्बी टूल्स की सहायता से नौवें तल पर फंसी लिफ्ट के दरवाजे को खोलकर सभी चार लोगों को साकुशल बाहर निकाल लिया गया.


लिफ्ट में फंसे थे चार लोग : शताब्दी फेस 2 की लिफ्ट रुक जाने के कारण चार लोग लिफ्ट में ही फंस गए थे. फायर स्टेशन के कर्मचारियों की मदद से चारों लोगों को बाहर निकल गया है, फिलहाल चारों ठीक हैं. हालांकि लिफ्ट रुक जाने के कारण इस दौरान काफी अफरा तफरी रही. लिफ्ट में धनंजय, मनदीप रंजन, प्रमोद रंजन और रवि रंजन को सकुशल बाहर निकल लिया गया था.

लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. बुधवार को केजीएमयू शताब्दी फेस 2 की लिफ्ट में तकनीकी समस्याओं के कारण लिफ्ट नौवें तल पर पहुंचने से पहले बीच में ही रुक गई. इसके बाद अफरातफरी मच गई. लिफ्ट के अंदर चार लोग फंसे हुए थे. लगातार लिफ्ट के अंदर से लोगों की आवाजें आ रही थीं. मौके पर पहुंची फायर कर्मचारियों ने लिफ्ट में फंसे चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला.



दरअसल बुधवार सुबह करीब नौ बजे एमडीटी के माध्यम से चौक फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पर 9वें तल पर आग लगी है और कुछ लोग फंस गए हैं. जिस पर चौक फायर सर्विस स्टेशन से दो गाड़ियां रवाना हुई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार हजरतगंज फायर स्टेशन से एक गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना की गई. फायर विभाग की ओर से बताया गया कि घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि ट्रामा सेंटर में कोई आग नहीं‌ लगी थी. बल्कि, शताब्दी फेस 2 की नौवें तल पर लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए थे. जिस पर चौक फायर स्टेशन से पहुंचे कर्मचारियों की मदद से कॉम्बी टूल्स की सहायता से नौवें तल पर फंसी लिफ्ट के दरवाजे को खोलकर सभी चार लोगों को साकुशल बाहर निकाल लिया गया.


लिफ्ट में फंसे थे चार लोग : शताब्दी फेस 2 की लिफ्ट रुक जाने के कारण चार लोग लिफ्ट में ही फंस गए थे. फायर स्टेशन के कर्मचारियों की मदद से चारों लोगों को बाहर निकल गया है, फिलहाल चारों ठीक हैं. हालांकि लिफ्ट रुक जाने के कारण इस दौरान काफी अफरा तफरी रही. लिफ्ट में धनंजय, मनदीप रंजन, प्रमोद रंजन और रवि रंजन को सकुशल बाहर निकल लिया गया था.

यह भी पढ़ें : KGMU के शताब्दी फेज-2 में फंसी लिफ्ट, तीमारदार हुए परेशान

लखनऊ: केजीएमयू प्रशासन की लापरवाही, खुले में घूम रहा कोरोना मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.