लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन चालकों के हाथ वाहनों की स्टीयरिंग है, जो परिवहन विभाग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों को आरटीओ लखनऊ की तरफ से नोटिस भेजा गया था. अब 167 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. ऐसे में 3 माह तक यह वाहन चालक अपने वाहन की स्टीयरिंग पर हाथ नहीं रख पाएंगे.
अगर चेकिंग अभियान के दौरान यह वाहन चालक वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो इन पर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी. गंभीर अपराध करने वाले एक चालक का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.
एक ड्राइवर का डीएल रद्द
राजधानी में जहां 167 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए, वहीं जुलाई में हुए स्कूल वैन और एक अन्य वाहन में हुई टक्कर हो गई थी. इसमें घायल हुए बच्चों के मामले में विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उस ड्राइवर का डीएल निरस्त कर दिया है. इसके अलावा गंभीर अपराध वाले अन्य डीएल धारकों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती