ETV Bharat / state

लेवाना अग्निकांड के बाद पहली बार एलडीए ने संचालित होटल को किया सील, अवैध प्लाॅटिंग पर चला बुलडोजर

लेवाना अग्निकांड के करीब तीन महीना बीतने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहली बार किसी संचालित होटल को सील किया है. ईटीवी भारत ने इस आशय का समाचार विगत दिनों प्रकाशित किया था, जिसके बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:24 PM IST

लखनऊ : लेवाना अग्निकांड के करीब तीन महीना बीतने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहली बार किसी संचालित होटल को सील किया है. ईटीवी भारत ने इस आशय का समाचार विगत दिनों प्रकाशित किया था, जिसके बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. इस होटल के अलावा अवैध प्लाटिंग और रो हाउस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है.



कृष्णानगर में होटल के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाही : कृष्णानगर में अवैध रूप से बनाए गए होटल को सील किया गया है. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग चार वर्ष पूर्व बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल का निर्माण करते हुए एसएस जनवासा नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था. होटल को सील किये जाने के आदेश पारित किए गए थे. आदेश के अनुपालन में बुधवार को अवर अभियंता भरत पाण्डेय और जगदीश सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से होटल को सील किया गया.



दुबग्गा में अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया : दुबग्गा से माल रोड पर अवैध प्लाॅटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि मो जुबेर व फकीरे लाल द्वारा जेहटा, माल रोड, सोनू लाइट एंड साउंड के पीछे, थाना-दुबग्गा पर लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से भूखंडों का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था. स्थल पर उपस्थित निर्माणकर्ताओं को भविष्य में निर्माण न करने की चेतावानी दी गई.


सरोजनीनगर और गोसाईगंज में अवैध रो हाउसेस के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि आरके त्रिपाठी द्वारा बिजनौर रोड, माधव मोटर के पीछे, थाना-सरोजनी नगर पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 6000 वर्गफीट क्षेत्रफल में छह रो-हाउसेस भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जिसके खिलाफ अवैध निर्माण विरोधी कार्रवाई की गई.

लखनऊ : लेवाना अग्निकांड के करीब तीन महीना बीतने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पहली बार किसी संचालित होटल को सील किया है. ईटीवी भारत ने इस आशय का समाचार विगत दिनों प्रकाशित किया था, जिसके बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. इस होटल के अलावा अवैध प्लाटिंग और रो हाउस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है.



कृष्णानगर में होटल के खिलाफ सीलिंग की कार्यवाही : कृष्णानगर में अवैध रूप से बनाए गए होटल को सील किया गया है. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कपिल हसवानी द्वारा कृष्णानगर में लगभग चार वर्ष पूर्व बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल का निर्माण करते हुए एसएस जनवासा नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था. होटल को सील किये जाने के आदेश पारित किए गए थे. आदेश के अनुपालन में बुधवार को अवर अभियंता भरत पाण्डेय और जगदीश सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से होटल को सील किया गया.



दुबग्गा में अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया : दुबग्गा से माल रोड पर अवैध प्लाॅटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि मो जुबेर व फकीरे लाल द्वारा जेहटा, माल रोड, सोनू लाइट एंड साउंड के पीछे, थाना-दुबग्गा पर लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से भूखंडों का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था. स्थल पर उपस्थित निर्माणकर्ताओं को भविष्य में निर्माण न करने की चेतावानी दी गई.


सरोजनीनगर और गोसाईगंज में अवैध रो हाउसेस के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि आरके त्रिपाठी द्वारा बिजनौर रोड, माधव मोटर के पीछे, थाना-सरोजनी नगर पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 6000 वर्गफीट क्षेत्रफल में छह रो-हाउसेस भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जिसके खिलाफ अवैध निर्माण विरोधी कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें : पात्र मतदाता का नाम सूची से ना छूटने पाए, अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.