लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 506 नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं. बुधवार की तुलना में 19 मरीज ज्यादा पाए गए. वहीं 539 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जबकि इस दौरान प्रदेश भर में 14 मरीजों की मौत हो गई. अब तक प्रदेश भर में 5,76,519 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
24 घंटे में बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 487 से कम पाई गई थी लेकिन इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार को यह संख्या बढ़कर 506 हो गई. अभी तक यूपी के सभी जनपदों में मिलाकर सक्रिय केसों की संख्या 10,080 हो चुकी है. 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़े जारी किए गए हैं तो वहीं दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. प्रत्येक जनपद में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.
बीते 24 घंटों में 14 कोरोना मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 14 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हो गई. इसमें लखनऊ में 4 लोगों की मृत्यु हो गई, तो वहीं बनारस और लखीमपुर में दो-दो लोगों की मौत हो गई. मेरठ, गोरखपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, सुलतानपुर और अमेठी में 1-1 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत हुई है. अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 8543 की मौत हो चुकी है.