लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के महासचिव व प्रवक्ता केसी त्यागी (JDU national general secretary KC Tyagi) को उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रवक्ता केके त्रिपाठी ने पत्र लिख अकबरपुर (अंबेडकर नगर) रेलवे स्टेशन (Akbarpur railway station) का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया (Dr. Rammanohar Lohiya) के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया.
इसके बाद महासचिव केसी त्यागी ने देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर उक्त रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर किए जाने का अनुरोध किया है.
यूपी में जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता केके त्रिपाठी ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया की अकबरपुर जन्मस्थली है. साल 2000 में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नाम बदलने के प्रस्ताव को पास करके भारत सरकार को भेजा था. इसे फिर से केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जा रहा है.
महासचिव केसी त्यागी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि अकबरपुर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर करने का कष्ट किया जाए. वहीं, आगामी 12 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया का पुण्यतिथि है. ऐसे में अगर अकबरपुर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया के नाम पर हो जाता है तो ये उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बता दें कि जुलाई में भारतीय रेलवे ने वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया. इसके अलावा लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर ने भी लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए सरकार को पत्र लिखा है.