लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्ड जवानों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें बड़ी खुशखबरी है. सर्वोच्च अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि होमगार्ड जवानों और कांस्टेबल को समान वेतन दिया जाए. कोर्ट के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत करते हुए होमगार्ड जवानों ने कहा है कि वह पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे थे. कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें जीवनदान दिया है.
कोर्ट के फैसले से होमगार्ड जवानों में खुशी
- मंगलवार का दिन उत्तर प्रदेश के जवानों के लिए वरदान साबित हुआ है.
- होमगार्ड जवानों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने इनके पक्ष में फैसला दिया है.
- अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि होमगार्ड जवानों और कांस्टेबलों को समान वेतन दिया जाए.
- सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद होमगार्ड जवानों और कांस्टेबलों को हर महीने समान वेतन दिया जाएगा.
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए होमगार्ड जवानों ने सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया है.
- जवानों का कहना है कि वह खुद और उनका परिवार पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था.
- प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन के बाद भी उनके वेतन में वृद्धि नहीं की गई थी.
- इसके संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाया.