ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय और वीरांगना झलकारी बाई चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद सीएमएस, डॉक्टर और मरीजों से बातचीत कर जानकारी ली.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:08 AM IST

लखनऊ: शनिवार14 सितंबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही 45 मिनट तक रुक कर वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के सभी वार्डों और ओपीडी को देखा.

निरीक्षण के बारे में जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
जानें ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताया-
  • महारानी लक्ष्मीबाई अस्पताल औचक निरीक्षण करने के लिए आया था.
  • निरीक्षण में अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं पाई गई.
  • वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल काफी छोटी जगह में मेन रोड पर बनाया गया है.
  • छोटी सी जगह में वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल की व्यवस्था काफी बेहतरीन है.
  • अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा ने पार्किंग व्यवस्था के बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने इसका हल निकालने के बारे में सुझाव देने की बात कही.

    इसे भी पढ़ें- ललितपुरः बेतवा नदी उफान पर, राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी

यूपीएचएसएसपी कर्मचारी की समस्या का होगा निवारण
पिछले काफी दिनों से यूपीएचएसएसपी के कर्मचारी अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपीएचएसएसपी के प्रतिनिधि से इसका ज्ञापन ले लिया है. इस पर वह बातचीत करेंगे और इनके समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे ताकि जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को खत्म किया जा सके.

लखनऊ: शनिवार14 सितंबर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही 45 मिनट तक रुक कर वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के सभी वार्डों और ओपीडी को देखा.

निरीक्षण के बारे में जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह.
जानें ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताया-
  • महारानी लक्ष्मीबाई अस्पताल औचक निरीक्षण करने के लिए आया था.
  • निरीक्षण में अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं पाई गई.
  • वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल काफी छोटी जगह में मेन रोड पर बनाया गया है.
  • छोटी सी जगह में वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल की व्यवस्था काफी बेहतरीन है.
  • अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा ने पार्किंग व्यवस्था के बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की.
  • स्वास्थ्य मंत्री ने इसका हल निकालने के बारे में सुझाव देने की बात कही.

    इसे भी पढ़ें- ललितपुरः बेतवा नदी उफान पर, राजघाट बांध से छोड़ा जा रहा साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी

यूपीएचएसएसपी कर्मचारी की समस्या का होगा निवारण
पिछले काफी दिनों से यूपीएचएसएसपी के कर्मचारी अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपीएचएसएसपी के प्रतिनिधि से इसका ज्ञापन ले लिया है. इस पर वह बातचीत करेंगे और इनके समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे ताकि जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को खत्म किया जा सके.

Intro:लखनऊ। शनिवार की सुबह से ही स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं और अस्पतालों की व्यवस्थाओं और अव्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इस सिलसिले में दोपहर तकरीबन 1:00 बजे स्वास्थ्य मंत्री वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर लगभग 45 मिनट तक रुककर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया।


Body:वीओ1 झलकारी बाई महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि पहले अस्पताल इमरजेंसी सेवाओं के रूप में काम करता था और यहां से मरीजों को सिविल अस्पताल भेजा जाता था लेकिन धीरे धीरे कर अब यहां पर काफी व्यवस्थाएं हो गई है और शहर के मुख्य अस्पतालों में इसे शामिल किया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी जगह में वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल की व्यवस्था काफी बेहतरीन है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज आते हैं ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था को बनाए रखना एक मुश्किल काम है इस अस्पताल में सबसे अच्छी बात यह रही कि यहां साफ-सफाई की व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है जो कि एक अस्पताल के लिए बेहद जरूरी होती है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि यह अस्पताल मेन रोड पर है और काफी छोटी जगह में बनाया गया है ऐसे में इस के हर कोने का भरपूर इस्तेमाल किया गया है ताकि अस्पताल की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए। मेन रोड पर होने की वजह से अस्पताल की सीएमएस डॉ सुधा वर्मा ने पार्किंग व्यवस्था के बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की उन्होंने इसका हल निकालने के बारे में सुझाव देने की बात कही। इसके अलावा यूपीएचएसएसपी के कर्मचारी पिछले काफी दिनों से अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसका ज्ञापन उन्होंने यूपीएचएसएसपी के प्रतिनिधि से ले लिया है इस पर वह बातचीत करेंगे और इनके समस्या का निवारण करने का प्रयास करेंगे ताकि जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को खत्म किया जा सके।


Conclusion: निरीक्षण में संत विजय प्रताप सिंह ने वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल इमरजेंसी द्वार के लिए भी बातचीत की और अस्पताल के बगल से निकली जगह में इसका निर्माण करवाने के बारे में सीएमएस डॉ सुधा वर्मा से सुझाव मांगा। बाइट- जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.