ETV Bharat / state

राजधानी के 50 प्राथमिक विद्यालय होंगे स्मार्ट, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

यूपी के लखनऊ में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को लखनऊ के 50 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा.

शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ
शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:00 PM IST

लखनऊः प्राथमिक विद्यालय नरही में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को लखनऊ के 50 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पुरातन छात्र परिषद के गठन का संचालन कराया जाएगा. जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय के पढ़े हुए छात्र जो सांसद, विधायक, आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर व इंजीनियर बन गए हैं. उनसे संपर्क करके स्कूल में बुलाने का प्रयास किया जाएगा और उनके सामने विद्यालय के सुधार में सहयोग का भी प्रस्ताव रखा जाएगा.

उत्तर प्रदेश में एक लाख 58 हजार 631 विद्यालय हैं.

बेहतर ढंग से प्रदान की जाएगी शिक्षा
डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जिन परिषदीय विद्यालयों में गरीब, मजदूर समाज के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसे परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग 24 करोड़ जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में जहां एक लाख 58 हजार 631 विद्यालय हैं. इनमें कई विद्यालयों का संविलियन किया जा रहा है. लगभग छह लाख शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक हैं. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जाए. इसका ध्यान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाना चाहिए.

आधुनिक शिक्षा को मजबूत करने का प्रयास
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सरकार की ओर से स्वेटर, जूता, भोजन, यूनिफॉर्म, किताब, बैग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है कि परिषदीय विद्यालयों के भवन बेहतर हो, बुनियादी शिक्षा आधुनिक शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं विद्यालय में उपलब्ध हो ताकि सभी लोग अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाएं खाता
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि सभी महिला शिक्षक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक-एक खाता खुलवाने का कार्य करेंगी. जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिल सके. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में प्रतिभाशाली शिक्षक, शिक्षिकाएं हैं. लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया गया और अभी भी किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा एक दिन का वेतन कोविड-19 फंड में दिया गया, जो कुल 76 करोड़ पचास लाख से अधिक की धनराशि शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है. यह धनराशि सभी विभागों से अधिक है.

50 विद्यालयों में लगाए जाएंगे स्मार्ट टीवी
प्राथमिक विद्यालय नरही में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से अलग-अलग विषय पर प्रदर्शनी लगाई लगाई गई थी. एक प्राइवेट बैंक की ओर से सीआरएस फंड से लखनऊ जनपद के 50 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे.

लखनऊः प्राथमिक विद्यालय नरही में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को लखनऊ के 50 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाए जाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पुरातन छात्र परिषद के गठन का संचालन कराया जाएगा. जिसके तहत प्राथमिक विद्यालय के पढ़े हुए छात्र जो सांसद, विधायक, आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर व इंजीनियर बन गए हैं. उनसे संपर्क करके स्कूल में बुलाने का प्रयास किया जाएगा और उनके सामने विद्यालय के सुधार में सहयोग का भी प्रस्ताव रखा जाएगा.

उत्तर प्रदेश में एक लाख 58 हजार 631 विद्यालय हैं.

बेहतर ढंग से प्रदान की जाएगी शिक्षा
डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जिन परिषदीय विद्यालयों में गरीब, मजदूर समाज के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसे परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगभग 24 करोड़ जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में जहां एक लाख 58 हजार 631 विद्यालय हैं. इनमें कई विद्यालयों का संविलियन किया जा रहा है. लगभग छह लाख शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक हैं. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जाए. इसका ध्यान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाना चाहिए.

आधुनिक शिक्षा को मजबूत करने का प्रयास
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सरकार की ओर से स्वेटर, जूता, भोजन, यूनिफॉर्म, किताब, बैग प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है कि परिषदीय विद्यालयों के भवन बेहतर हो, बुनियादी शिक्षा आधुनिक शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं विद्यालय में उपलब्ध हो ताकि सभी लोग अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाएं खाता
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि सभी महिला शिक्षक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक-एक खाता खुलवाने का कार्य करेंगी. जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिल सके. उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय में प्रतिभाशाली शिक्षक, शिक्षिकाएं हैं. लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया गया और अभी भी किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा एक दिन का वेतन कोविड-19 फंड में दिया गया, जो कुल 76 करोड़ पचास लाख से अधिक की धनराशि शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है. यह धनराशि सभी विभागों से अधिक है.

50 विद्यालयों में लगाए जाएंगे स्मार्ट टीवी
प्राथमिक विद्यालय नरही में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से अलग-अलग विषय पर प्रदर्शनी लगाई लगाई गई थी. एक प्राइवेट बैंक की ओर से सीआरएस फंड से लखनऊ जनपद के 50 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.