नई दिल्ली/नोएडा: उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभाओं के उत्थान और उनके कल्याण के लिए कार्यक्रम 'जीना इसी का नाम है' का आयोजन किया गया. इसमें उत्तराखंड के 22 दिव्यांग कलाकारों ने गीत, नृत्य, सामूहिक गान, देश भक्ति गीत, लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
'जीना इसी का नाम है' कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलन के साथ हुई. भक्ति से सराबोर हनुमान भजन गाकर दिव्यांग कलाकार आदित्य पंत ने कार्यक्रम की शुरुआत की. निर्मल अंजलि और अन्य कलाकारों ने सामूहिक गीत 'धरती हमारा गड़वाल' पेश किया. पनी राम ने 'केले बाजी मुरली' गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया.
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा दिव्यांग कलाकारों का व्हील चेयर पर नृत्य, जिसे प्रस्तुत कर इन कलाकारों ने सबको चौंका दिया. चांदनी आर्य और घन सिंह कोरंगा ने देश भक्ति गीत पेश किया, जबकि कमांडर और निर्मल ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया.