लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ईंट-भट्ठा मालिक को फोन कर चार दिन पहले बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी. बदमाशों ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए. आईजी की सर्विलांस और बीकेटी पुलिस की संयुक्त टीम ने रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अवैध असलहा, चोरी का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
सीतापुर जिले में है ईंट-भट्ठा
बीकेटी थाना क्षेत्र के मानपुर बाना निवासी सुनील सिंह का कमलापुर के पास सीतापुर जिले में ईंट-भट्ठा है. भट्ठा मालिक ने 8 दिसंबर को बीकेटी थाने पर शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल फोन पर कॉल करके चार लाख रुपये की मांग की गई. रुपये न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. भट्ठा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
चोरी के फोन से दी धमकी
बीकेटी के सीओ डॉ. ह्यदेश कठेरिया ने बताया घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह की सर्विलांश टीम और बीकेटी पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हो गई है. जांच के दौरान पता चला जिस मोबाइल फोन से धमकी मिली थी वह फोन अमेठी के एक वाहन चालक का था जो हैदरगढ़ में चोरी हो गया था. उस चालक ने भी मोबाइल फोन चोरी की पुलिस में शिकायत की थी. सर्विलांस में पता चला कि चोरी के उसी मोबाइल फोन से ईंट-भट्ठा मालिक से रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस मोबाइल फोन का प्रयोग हरदोई जिले के अतरौली से किया जा रहा था.
ऐसे पकड़े गए बदमाश
सीओ ने बताया शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि अचरामऊ मोड़ की पुलिया के पास दो लड़के मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं. दोनों संदिग्ध लग रहे हैं. इस सूचना पर बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश देकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सूरज सिंह और अंकित सिंह निवासी ग्राम जक्सरा थाना अतरौली जिला हरदोई बताया.
सूरज की तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का अवैध तमंचा मिला. वहीं, अंकित सिंह की जेब से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. उसने स्वीकार किया कि हैदरगढ़ जाते समय जिस कार में वह बैठा था उसके ड्राइवर का फोन उसने चुरा लिया था. चोरी के उसी मोबाइल फोन से ईंट-भट्ठा वाले को धमकी दी थी.