ETV Bharat / state

छावनी में कोविड अस्पताल को मिली मंजूरी, लगेगा ऑक्सीजन प्लांट - lockdown in up

लखनऊ स्थित तोपखाना बाजार के आरए बाजार इंटर कॉलेज में एल-1 श्रेणी का कोविड केयर सेंटर खोलेगा. इसके लिए अनुमति मिल गई है.

छावनी में बनेगा 40 बेड का कोविड केयर सेंटर
छावनी में बनेगा 40 बेड का कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:21 PM IST

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच छावनी परिषद ने तोपखाना बाजार स्थित आरए बाजार इंटर कॉलेज में कोविड केयर सेंटर बनाने की अनुमति दे दी है. यहां पर 40 बेड का एल-1 श्रेणी का सेंटर पहले चरण में खुलेगा. इसके बाद अगले चरण में इसे एल-2 के लिए अपग्रेड किया जाएगा. 40 में से 30 बेड सीएमओ के पास रहेंगे. यहां फीवर क्लीनिक भी खोले जाएंगे. 22 बेड पर 24 घंटे ऑक्सीजन देने के लिए स्कूल में ही मिनी ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा. यह काम अगले हफ्ते से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

छावनी परिषद ने दी मंजूरी

सोमवार को छावनी परिषद बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है. हालांकि परिषद आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसके बावजूद वो L-1 श्रेणी का कोविड-19 अस्पताल खोलेगा. परिषद के कार्यवाहक सीईओ विकास कुमार ने प्रस्ताव की जानकारी अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव शर्मा को दी है. उन्होंने बताया कि छावनी परिषद अगले सोमवार से बुधवार तक 40 बेड का अस्पताल बनाना शुरू कर देगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 2680 नये मरीज मिले, 14 हजार कंटेंमेंट जोन बने

आरटी पीसीआर जांच केंद्र बनाया जाएगा

अस्पताल में दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है. परिषद ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनेगा और अपना ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. इससे 22 बेड के मरीजों को हर वक्त ऑक्सीजन मिलता रहेगा. 30 बेड सीएमओ को सौंपे जाएंगे और 10 बेड परिषद अपने कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखेगा. वहीं पीपीपी मॉडल पर टेलीमेडिसिन की सुविधा तोपखाना के नीता मेमोरियल पॉलीक्लिनिक में शुरू होगी. यहां फीवर क्लीनिक भी शुरू किया जाएगा. रोगियों को सस्ती दवाई की होम डिलीवरी दी जाएगी. एक जन औषधि केंद्र भी खोला जाएगा. साथ ही आरटी पीसीआर जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत करने के लिए भी सीएमओ को पत्र लिखा गया है.

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच छावनी परिषद ने तोपखाना बाजार स्थित आरए बाजार इंटर कॉलेज में कोविड केयर सेंटर बनाने की अनुमति दे दी है. यहां पर 40 बेड का एल-1 श्रेणी का सेंटर पहले चरण में खुलेगा. इसके बाद अगले चरण में इसे एल-2 के लिए अपग्रेड किया जाएगा. 40 में से 30 बेड सीएमओ के पास रहेंगे. यहां फीवर क्लीनिक भी खोले जाएंगे. 22 बेड पर 24 घंटे ऑक्सीजन देने के लिए स्कूल में ही मिनी ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जाएगा. यह काम अगले हफ्ते से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

छावनी परिषद ने दी मंजूरी

सोमवार को छावनी परिषद बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है. हालांकि परिषद आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसके बावजूद वो L-1 श्रेणी का कोविड-19 अस्पताल खोलेगा. परिषद के कार्यवाहक सीईओ विकास कुमार ने प्रस्ताव की जानकारी अध्यक्ष मेजर जनरल राजीव शर्मा को दी है. उन्होंने बताया कि छावनी परिषद अगले सोमवार से बुधवार तक 40 बेड का अस्पताल बनाना शुरू कर देगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 2680 नये मरीज मिले, 14 हजार कंटेंमेंट जोन बने

आरटी पीसीआर जांच केंद्र बनाया जाएगा

अस्पताल में दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है. परिषद ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनेगा और अपना ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा. इससे 22 बेड के मरीजों को हर वक्त ऑक्सीजन मिलता रहेगा. 30 बेड सीएमओ को सौंपे जाएंगे और 10 बेड परिषद अपने कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखेगा. वहीं पीपीपी मॉडल पर टेलीमेडिसिन की सुविधा तोपखाना के नीता मेमोरियल पॉलीक्लिनिक में शुरू होगी. यहां फीवर क्लीनिक भी शुरू किया जाएगा. रोगियों को सस्ती दवाई की होम डिलीवरी दी जाएगी. एक जन औषधि केंद्र भी खोला जाएगा. साथ ही आरटी पीसीआर जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत करने के लिए भी सीएमओ को पत्र लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.