ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना मरीज, 19 मिले संक्रमित - लखनऊ में कोरोना की जांच

यूपी के लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर से उतार-चढ़ाव हो रहा है. रविवार को 19 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली. अब तक शहर में कुल 233 केस सक्रिय हैं. वहीं शनिवार को एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच की गई

कोरोना मरीज
कोरोना मरीज
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 9:02 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव हो रहा है. रविवार को 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 36 लोग कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. अब तक शहर में कुल 233 केस सक्रिय हैं तो वहीं 80,710 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 5,696 लोगों के सैम्पल लिए गए. शहर के इलाकों रायबरेली रोड-4, इंदिरा नगर-4, गोमती नगर-3 और अमीनाबाद-2 में कोविड पॉजिटिव मरीज मिले.

प्रदेश भर में 96,162 सैंपलों की हुई जांच
प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3,27,57,452 सैम्पल की जांच की गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 178 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 1,851 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 865 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. ये बातें रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में कही.

तीन करोड़ से अधिक घरों का हुआ सर्वे
मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,221 क्षेत्रों में 5,12,724 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,14,761 घरों के 15,30,03,873 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'कोरोना टीकाकरण के बाद बुखार या चक्कर आएं तो घबराएं नहीं'

प्रसाद ने बताया कि अगले सप्ताह से सभी मेडिकल काॅलेज, सभी जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जाएगा. को-माॅर्बिड 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं हैं. वे अपना नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं.

250 रुपये से ज्यादा मांगने पर सीएमओ से करें शिकायत
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 26,43,841 कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगायी गयीं. इनमें से 20,30,600 व्यक्तियों को पहली डोज लगी है. इनमें से 6,13,241 को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रुपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है. 250 रुपये से अधिक पैसे मांगे जाते हैं तो जिले के सीएमओ को सूचित करें.

लखनऊः राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव हो रहा है. रविवार को 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 36 लोग कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. अब तक शहर में कुल 233 केस सक्रिय हैं तो वहीं 80,710 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 5,696 लोगों के सैम्पल लिए गए. शहर के इलाकों रायबरेली रोड-4, इंदिरा नगर-4, गोमती नगर-3 और अमीनाबाद-2 में कोविड पॉजिटिव मरीज मिले.

प्रदेश भर में 96,162 सैंपलों की हुई जांच
प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3,27,57,452 सैम्पल की जांच की गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 178 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 1,851 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 865 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. ये बातें रविवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में कही.

तीन करोड़ से अधिक घरों का हुआ सर्वे
मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,221 क्षेत्रों में 5,12,724 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,14,761 घरों के 15,30,03,873 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'कोरोना टीकाकरण के बाद बुखार या चक्कर आएं तो घबराएं नहीं'

प्रसाद ने बताया कि अगले सप्ताह से सभी मेडिकल काॅलेज, सभी जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जाएगा. को-माॅर्बिड 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं हैं. वे अपना नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं.

250 रुपये से ज्यादा मांगने पर सीएमओ से करें शिकायत
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 26,43,841 कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगायी गयीं. इनमें से 20,30,600 व्यक्तियों को पहली डोज लगी है. इनमें से 6,13,241 को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रुपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है. 250 रुपये से अधिक पैसे मांगे जाते हैं तो जिले के सीएमओ को सूचित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.